जशपुर —शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
यह कोई प्रायोजित कार्यक्रम नहीं था परन्तु स्वयंस्फूर्त सभी सदस्यो ने अपनी दायित्वों का निर्वाहन किये। आज के कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि आज़ का यह आयोजन कोई निर्धारित कार्यक्रम नहीं था परंतु कल वन विभाग द्वारा प्रदत्त पौधे को देखकर विशेष रूप से वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने इसे महाविद्यालय परिसर में लगाने का संकल्प ही नहीं वरन संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया और परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व अपने सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी को पूरा किया।
वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डी आर राठिया ने बताया कि 26 वर्ष पूर्व जब मैं कार्यभार ग्रहण किया था तब से लेकर आज तक इस संबंध में कार्य कर रहा हूं। इसी का प्रतिफल यह है कि महाविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय परिसर भरा है। सारा श्रेय महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जाता है।
पर्यावरण संरक्षण में महाविद्यालय के इस प्रयास के कारण ही पिछले साल महाविद्यालय को ग्रीन चैम्पियन का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। आज के इस स्वर्यफूर्त आयोजन में प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के साथ प्रो डी आर राठिया,प्रो जे आर भगत,प्रो लाइजिन मिंज,प्रो रिजवाना,प्रो डॉ ए आर पैंकरा, डॉ तरूण कुमार राय,कु अजीता कुजूर,ग्रंथपाल व्ही पी सिंह तथा कार्यालय से बी आर भारद्वाज,एम पी सिंह, रवीन्द्र सिंह सुनील चौहान उपस्थित थे