सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ सिरगिट्टी बिलासपुर द्वारा सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया । सावन उत्सव का कार्यक्रम दिनांक 30 जुलाई 2023 को दुर्गा मंदिर के पास नयापारा सिरगिट्टी बिलासपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पिंकी बत्रा शहरअध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर श्रीमती सुनीता यादव प्रदेश संरक्षक सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ श्रीमती किरण संतोष यादव सदस्य जिला पंचायत बिलासपुर श्रीमती तृप्ति चंद्रा श्रीमती गीतांजलि कौशिक श्रीमती राज बाई यादव फरजाना जी अनीता जी श्रीमती हर्षलता यादव प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता यादव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सावन उत्सव के कार्यक्रम का शुभारंभ महादेव जी एवं पार्वती माता जी की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में भजन कीर्तन में साक्षी पटेल प्रथम मोना यादव द्वितीय स्थान पर रही । रोशनी द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। झिलमिल और परी को शिव पार्वती के रूप में सुंदर सजाया गया रहा । सावन उत्सव कार्यक्रम में सावन सुंदरी में विजेता साधना साहू उपविजेता राशि निर्मलकर और तृतीय स्थान पर चित्रलेखा साहू रहे । कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती हर्षलता यादव द्वितीय दीपा यादव तृतीय श्रीमती संगीता यादव रही।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी द्वारा उद्बोधन में प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम कराने के लिए कहा गया ताकि महिलाएं जो है घर से निकलकर कार्यक्रमों में शामिल हो सके । कार्यक्रम के आयोजक सांवली साहू और अंजू यादव जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया ।
सभी अतिथियों को आयोजक द्वारा शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में विशेष रूप से हमारे सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ बिलासपुर से हर्षलता यादव मंजू यादव दुर्गा यादव दीपा यादव शिव कुमारी मीना यादव स्वाति यादव नीलू यादव सावित्री यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्णिमा अंजली ज्योति नागेश्वरी गीता ऋतु संतोषी संगीता लता खुशबू नम्रता सभी का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती संतोषी देवांगन और संगीता रजक जी द्वारा भोग प्रसाद वितरण किया गया। सावन उत्सव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सुश्री दुर्गा यादव प्रदेश महासचिव सर्व यादव समाज छ ग महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।