जशपुर नगर:- जशपुर जिला मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी है कि वहां पिछले दो दिनों से पानी की समस्या से मरीज जूझ रहे हैं वहां पदस्थ अधिकारी कर्मचारी भी समाधान करने में असफल नजर आ रहे हैं ।
इस संबंध में विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के सबसे बड़े जिला अस्पताल के नलों व शौचालयों में पिछले दो दिनों से पानी बंद है बताया जा रहा है कि बोर में लगे पानी मशीन (समर्शिबल) के खराब हो जाने से पानी की सप्लाई बंद हो गई है जिससे वहां भर्ती मरीजों को विशेषकर महिलाओं को पानी को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,
इस मामले में सीएमओ वी के इंदवार ने बताया कि मशीन खराब हो गई थी इसलिए पानी बंद है,
वहीं CMHO ने मेसेज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मैं रायपुर मीटिंग में हूं मै जल्द इसपर बात कर रहा हूं ।
सवाल है कि जब कल से जिला अस्पताल में पानी की सप्लाई बंद है तो आज तक वहां पदस्थ अधिकारी या कर्मचारी इसपर पहल क्यों नहीं कर रहे हैं,?
चूंकि मुख्यमंत्री जी का गृह जिला है और यहां के स्वास्थ्य विभाग में इस तरह का लचर व्यवस्था हो तो सवाल इतना लाजमी हो जाता है ?