जशपुरनगर: राहुल गांधी के मानहानी केस में आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत उनकी सजा को रोक लगाई है। वहीं पूरे देश मे खुशी मना रहे हैं कांग्रेसी वहीं जशपुर में भी जशपुर विधायक विनय भगत के अगुवाई में बस स्टैंड में राहुल गांधी जिंदाबाद सत्यमेव जयते के नारों से गुंजा जशपुर साथ ही बम फटाकों के साथ कांग्रेसी मनाए जश्न। इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने कहा ‘असत्य पर सत्य की जीत हुई’ जननायक श्री राहुल गांधी की सजा पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का भारत स्वागत करता है।
असत्य पर सत्य की हुई बड़ी जीत पर आज जशपुर जिला मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ फटाके फोड़कर खुशियां मनाई गई हमारे नेता नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।