छत्तीसगढ़ में लगातार से भारी की झड़ी लगी हुई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार तीन-चार दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी।
वहीं कुछ स्थानों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रुक-रुककर बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है।