जशपुरनगर: अपने क्षेत्र दौरे को लेकर पूरे प्रदेश में अलग पहचान बनाने वाले जशपुर के लोकप्रिय विधायक विनय भगत इस वक्त कांग्रेस में भाजपाइयों को शामिल कर भाजपा की कमर तोड़ दी है वहीं इस भरी बारिश में लगातार विधायक श्री भगत लगातार क्षेत्र की दौरा भी कर रहे हैं।
ऐसे सुहाने बरसात मौषम में भी क्षेत्र दौरा लगातार है जारी वहीं आज बगीचा क्षेत्र दौरे पर उन्होंने बगीचा कन्या शाला स्कूल पहुंचे जहां उन्होंने सरस्वती साइकल वितरण योजना अंतर्गत 75 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किए। साथ ही बच्चों की मांग के अनुरूप सायकल स्टैंड और वाटर कूलर देने की घोषणा की। जिसमे सभी सैकड़ों स्कूली बच्चों के खिल उठे चेहरा स्कूल स्टाप सहित बच्चों ने जताया विधायक का आभार।
उसके बाद विधायक विनय भगत पहुंचे ग्राम पंचायत कुटमा जहां उन्होंने ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग मन्दिर निर्माण कार्य की भूमिपूजन किये। ततपश्चात विधायक श्री भगत ग्राम कोयलता पहुँचे जहां हाथी के हमले में महिला की मौत हुई थी उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक विनय भगत ने दर्शकर्म हेतु सहायता राशि प्रदान की एवं बिजली खम्भों में बड़े लाइट लगाने के निर्देश दिये।
इसके बाद विधायक विनय भगत बगीचा में नवनिर्मित 30 बिस्तर हॉस्पिटल का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किये। जिससे आने वाले समय मे बगीचा क्षेत्र के ग्रामीण जनता को बड़ी राहत मिल सकेगी लोगों को उपचार में आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
विधायक विनय भगत बगीचा में नवनिर्मित पोस्ट मेट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रा वास का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किये जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को होस्टल सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी ।