जशपुरनगर: इस वक्त जशपुर भाजपा के लिए सबसे बड़ा सर दर्द कोई बना है तो अपने ही नेताओं के पार्टी छोड़ कांग्रेस में जाने की है। एक एक करके बड़े बड़े विकेट भाजपा के गिर रहे हैं और जशपुर में कांग्रेस और विधायक विनय भगत के हाथों को मजबूती मिल रही है।
जिला कांग्रेस भवन जशपुर में जशपुर विधायक विनय भगत एवं सैकड़ों कांग्रेसियों के बीच आरा निवासी युगवीर साय , जशपुर निवासी अनुराग गुप्ता, बड़ाबनई निवासी जगरनाथ सिंह, खम्हली (मनोरा) निवासी बीडीसी सबदर अंसारी, जशपुर निवासी अक्षय सिंह ने आज विधिवत कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार एवं जशपुर विधायक विनय भगत के विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा है। विधायक विनय भगत ने सभी का कांग्रेस गमछा और मुंह मीठा कराकर कांग्रेस में स्वागत किए।
इसमे जितने भी कांग्रेस जॉइनिंग किये हैं सभी के अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ मानी जाती है। किसी से छुपी नही है जमीनी स्तर के बड़े नेता माने जाते हैं युगवीर साय ऐसे ऐसे बड़े जमीनी स्तर के नेताओं का कांग्रेस में शामिल होने से जशपुर में कांग्रेस काफी मजबूत नजर आने लगी है।
भाजपा छोड़ कांग्रेस में सम्मिलित होने वाले युवा नेताओं ने कहा जशपुर की इतिहास में ऐसा विकास कार्य हमने कभी नहीं देखा और आज उसी विकास कार्य को और मजबूती प्रदान करने के लिए हमने जशपुर विधायक विनय भगत के हाथ को मजबूत किया है और आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। जिससे हम पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बना पाए और जशपुर में विधायक विनय भगत को फिर से विधायक बना कर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना सहभागिता निभा सकें इसलिए आज हमने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। आगे उन्होंने कहा हम युवाओं को कांग्रेस में जोड़ने का काम करेंगे और जशपुर में विधायक विनय भगत के हाथ को और अधिक मजबूत करने का काम हम सभी करेंगे और पार्टी का जैसा भी निर्देश होगा हम पूरी निष्ठा पूर्वक कांग्रेस के लिए काम करेंगे।