जशपुर:- जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम आर यादव ने शिक्षकीय व्यवस्था को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं जहां जिस स्कूल में शिक्षकों की कमी है या शिक्षक ही नहीं है वहां तत्काल शिक्षक की व्यवस्था की जा रही है ।
इसी कड़ी में गुरुवार को आदेश जारी करते हुए 2 शिक्षकों को जिसमे विजय बहादुर बैगा शासकीय प्राथमिक शाला चेपरा कोना संकुल केंद्र हर्रा डीपा को शासकीय प्राथमिक शाला हर्राडीपा तथा सुरेंद्र राम बनवासी अतिथि सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मुड़ा कोना को तत्काल एवम आगमी आदेश तक शासकीय प्राथमिक शाला पीरी कोना स्कूल तेंद पाठ हेतु आदेश जारी किए हैं ।
आपको बता दें फिलहाल कुछ फेडरेशन के सहायक शिक्षकों का कुछ मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जिसके कारण इसका असर सीधे स्कूलों में तथा वहां आने वाले बच्चों के पढ़ाई पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है जिस पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पहल करते हुए शिक्षकों की व्यवस्था कर रहे हैं ।