14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव की मौजूदगी में हुआ शिलान्यास
कठूमर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीडब्लूडी मंत्री भजनलाल की मौजूदगी में कठूमर क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सड़क भरतपुर जिले से सीमा साझा करने वाली 14 करोड़ रुपए की लागत से कठूमर सौंख सड़क का वर्चुअल शिलान्यास किया।
इस मौके पर पंचायत समिति सभागार के वीसी रूम में विधायक बाबूलाल बैरवा भी मौजूद रहे। इस सड़क के बनने से करीब एक दर्जन गांवों के सैंकड़ों लोगो को फायदा होगा। सड़क बन जावे से न केवल कठूमर मुख्यालय पर लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। बल्कि भरतपुर डीग कुम्हेर जाना आसान हो जाएगा। क्षेत्रीय लोगों ने इस सड़क का काम शुरू होने पर मुख्यमंत्री व विधायक का आभार व्यक्त किया है।
पीडब्लूडी के सहायक अभियंता सुरेश वर्मा ने बताया कि दस किमी लम्बाई की इस सड़क मार्ग बनने से कठूमर सामोली हुल्याना टीकरी तुसारी, बरांडा, सौंख ,जाटव कालोनी, नंगला पफरासिया आदि गांव लाभान्वित होंगे। उक्त सड़क को सात मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। सड़क में आबादी क्षेत्र में करीब चार किमी सीसी व दोनों ओर पानी के निकास के लिए नालियां और पौधरोपण भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की यहां महत्वपूर्ण सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि सौंख की तरफ आने वाले गांवों के लोग कठूमर आने से कतराने लगे थे। वही चौपहिया व भारी वाहनों को भरतपुर या कुम्हेर से कई किमी फेरा लगाकर कठूमर की ओर आना पड़ता था। अब इस सड़क के बनने से यात्रा सरल व सुगम हो जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा इस सड़क के वर्चुअल शिलान्यास के दौरान एसडीएम सुनील झिंगोनिया, नगर पालिका कठूमर के चेयरमैन शेरसिंह मीना, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता मनोज श्रीवास्तव, तहसीलदार विश्व नाथ प्रताप सिंह , थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कठूमर के कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह गुर्जर,टीकरी सरपंच दिनेश जाटव, सौंख सरपंच श्रीभान चौधरी, रोनिजाथान सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौधरी आदि मौजूद थे।