एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला के साथ उसके पड़ोसी का कई सालों से अवैध संबंध था. इसके बाद वह महिला की 19 साल की बेटी पर भी गंदी निगाह रखने लगा था. आए दिन उसकी बेटी से भी अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने लगा था. वह उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. इससे परेशान होकर मां-बेटी ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और अंजाम भी दे दिया. हत्या के लिए डंडों से पीटा, गुप्तांग काटा और चुनरी से गला घोंट दिया
यह पूरा मामला रायबरेली के गुरुबख्शगंज का है. संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस को गांव के ही मेड़ीलाल का शव संदिग्ध हालात में उसके घर से थोड़ी दूरी पर पड़े होने की सूचना मिली थी. शव को प्रथम दृष्टया देखने पर शरीर पर खरोंच और गुप्तांगों पर चोट के निशान मिले थे. मेड़ीलाल के बेटे सुशील की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी. .
क्षेत्राधिकारी लालगंज, थानाध्यक्ष गुरुबक्शगंज ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और उसके गले पर खरोच और गुप्तांगों पर चोट के निशान को देखते हुये तत्काल शव को पंचायतनामा के उपरान्त पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. ह्यूमेन एंड टेक्नीकल इन्टेलीजेंस की सहायता से घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर स्थानीय पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी.
विवेचना के दौरान पता चला कि पिछले कई वर्षो से मेड़िलाल का अवैध संबंध पड़ोस मे रहने वाली महिला गीता पत्नी दयाशंकर के साथ थे. इस बात की जानकारी मोहल्ले वालो को भी थी. इसी बीच उसकी बुरी निगाह गीता की जवान बेटी रोशनी पर भी थी. मेड़ीलाल उसकी बेटी से आए दिन अश्लील हरकतें और छेड़खानी किया करता था. इसका विरोध दोनों मां बेटी ने किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इसी से तंग आकर दोनों मां बेटी ने मिलकर मेड़ीलाल की हत्या की योजना बनाई.