जशपुर:- नेहरू युवा केंद्र जशपुर,रानी दुर्गावती फाउंडेशन व डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा के विशेष तत्वदान में डीएवी स्कूल बगीचा के प्राचार्य उदय पांडे के मार्गदर्शन में जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता और शिक्षा के महत्व व सोशल मीडिया पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शरद नेताम प्राचार्य महाविद्यालय बगीचा, सुदर्शन पटेल प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल बगीचा, समित धर प्राचार्य रामकृष्ण आश्रम, अवधेश पुरी राम कृष्ण आश्रम बगीचा,सरस्वती शिशु मंदिर से आचार्य जी, संतोष गुप्ता पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
इस प्रतियोगिता में स्वामी रामकृष्ण आश्रम सरस्वती शिशु मंदिर डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक सभी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभागीता की,चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया,समस्त कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र जशपुर,डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के सभी स्टाफ, रानी दुर्गावती फाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।