जशपुर : जशपुर के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय राम भजन राय एन.ई.इस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के ध्येय को सार्थक करते हुए एक नया संकल्प के साथ आज महाविद्यालय के प्रत्येक शैक्षणिक विभाग के द्वारा परिसर की साफ सफाई, स्वच्छता व गाजर घास उन्मूलन कर स्वच्छता का संदेश दिया । प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर के स्वच्छता के संदर्भ में एक नवाचार कर प्रत्येक शनिवार को महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा साफ सफाई , स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जाएगा । अपना कॉलेज सुंदर कॉलेज मेरी जिम्मेदारी की बात कहते हुए प्राचार्य ने संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता एवं साफ सफाई को हमें अपने जीवन में आत्मसात करने की निरंतर आवश्यकता होती है। आज महाविद्यालय में प्रातः काल से ही प्रतिस्पर्धा बनी हुई थी कि आज से प्रारंभ हो रहे इस महाअभियान मे सबसे पहले भागीदारी कौन सा विभाग दें। अध्ययन अध्यापन के पश्चात् प्रो ए आर बैरागी तथा प्रो प्रवीण सतपती के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं ने स्वच्छता अभियान शुरू किया। देखते देखते ही कम्प्यूटर साइंस, वनस्पति शास्त्र, जन्तु विज्ञान, हिन्दी विभाग,समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति शास्त्र, गणित, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर तथा रेडक्रास सोसायटी के विभागाध्यक्ष एवं प्रभारियों के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस पूरे अभियान की विशेषता यह रही कि सभी अपने विभाग और आस-पास को स्वच्छ बनाए रखने में श्रमदान किया। इस संबंध में रसायन विज्ञान की छात्रा कु अंजू ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन का यह निर्णय कि नवाचार के रूप में स्वच्छता अभियान को लिया जाए। प्रत्येक शनिवार को यह अभियान स्वस्फूर्त चलें तो मेरा कालेज सुन्दर और स्वच्छ कालेज का सपना पूरा होगा। गणित के छात्र हेमराज ने तो यहां तक कहा कि यदि मुझे सर लोगों का मार्गदर्शन मिलें तो मैं प्रतिदिन अपने जीवन का कुछ समय स्वच्छता अभियान में दें सकता हूं। कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने बताया कि पहली बार आज मुझे महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान पर कार्य करके अच्छा लगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बहुत ही संक्षिप्त संबोधन में कहा कि स्वच्छता अभियान जैसे महाविद्यालय में प्रारम्भ किये नवाचार को हम आप लोगों के सहयोग से सफल कर सकते हैं। आज के इस अभियान में प्रो ए आर बैरागी,डा श्रीवास्तव,प्रो डी आर राठिया,प्रो जे आर भगत,प्रो एस के जांगड़े,प्रो प्रवीण कुमार सतपती, डॉ ए आर पैंकरा,कु अजीता कुजूर,प्रो वरूण श्रीवास,कु आइलिन,प्रो गौतम सूर्यवंशी,
कु अनिता सिंह,कु विधावती ,अजय राजवाड़े,कु किरण राजवाड़े, अनुग्रह एक्का का सक्रिय सहयोग एवं योगदान रहा।