JOURNALIST BHUNESWAR NIRALA ✍️
बिलाईगढ़ में विधायक निवास घेरने पहुंचे थे भाजपाई, इस दौरान पहले से केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के साथ हुई झड़प ।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ :-जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय के कार्यालय का घेराव कर दिया। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने एक-दूसरे पर मारपीट और बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस-बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने की भी बात कही है।
जानकारी के मुताबिक, 28 अगस्त को बीजेपी नेताओं ने सरसींवा विधायक ऑफिस का घेराव किया। यहां कार्यालय के बाहर पहले से बैठे कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई भी हुई। इस दौरान कांग्रेस की पंडाल भी उखड़ गई। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बड़ी मशक्कत से पुलिस ने हालात को नियंत्रण में किया।
बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई।
बता दें कि भाजपा बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ विधायक ऑफिस का घेराव करने पहुंचे थे। तो वहीं कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता विधायक ऑफिस के बाहर ही महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। यहां भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपाईयों को देखकर उग्र हो उठे और दोनों आपस में भिड़ गए।
भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के कार्यकर्ता जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, एक-दूसरे के साथ हाथापाई करने लगीं। कांग्रेस के टेंट भी उखाड़ दिए गए। आरोप है कि गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे लोग तोड़फोड़ और महिलाओं के साथ अभद्रता करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे।
इधर बीजेपी नेताओं का आरोप है कि हम स्थानीय मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने निकले थे, लेकिन कांग्रेसी शराब के नशे में थे और डीजे बजाकर हमारी रैली को रोक रहे थे। इस दौरान उन्होंने हमारे नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए। महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट की गई।
भाजपा के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान का कहना है कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए हैं, उनसे मारपीट भी की गई है। सुभाष जालान ने कहा कि अगर इनके कका में दम है, तो आज खुला चैलेंज देते हैं कि चंद्रदेव राय को टिकट देकर इन्हें फिर से विधायक बनाकर दिखाएं। अगर चंद्रदेव राय दोबारा विधायक बन जाते हैं, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
इधर कांग्रेस के सरसींवा ब्लॉक अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता विधायक कार्यालय का घेराव करने आए थे और हम लोग यहां बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, लेकिन भाजपाईयों ने यहां टेंट को तोड़ दिया, हमारी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। साथ ही कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। वैसे इस घटना में दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं को चोट लगी है। पुलिस ने बैरिकेडिंग नहीं की थी, जिसके कारण प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया।