जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में आज तड़के सुबह एक बड़ी घटना होते होते टल गई ।
मामले में अब तक मिली जानकारी के मुताबिक शमीम बस जो प्रतिदिन एकम्बा से बगीचा होते हुए अंबिकापुर तक सुबह करीब 6.30 बजे चलती है।
प्रतिदिन की भांति बीती रात भी अंबिकापुर से एकांबा पहुंची सोमवार सुबह हुई और बस अपने निर्धारित समय पर वहां से निकली बस धौरा पाठ से नीचे पहुंची तो लोगों ने देखा की बस में इतने सवारी हैं की पैर रखने तक की जगह नहीं थी कुछ युवा गाड़ा कोना के पास अंबिकापुर जाने के लिए निकले और बस को रोके बस भी रुक गई जब अंदर की जगह पूरी तरह से भर गई तो बस में मौजूद कर्मचारियों ने सवारियों को ऊपर केबिन (जहां समान रखा जाता है) में बैठाना शुरू किया रास्ता भी वैसी घुमावदार , गाड़ा कोना के पास कुछ युवक केबिन में बैठे बस निकली जैसे बस वहां से करीब एक किलोमीटर आगे घाटी में पहुंची तभी बस की गति ज्यादा थी अचानक लहराया और लापरवाही पूर्वक बैठा एक युवक वहां केबिन से धड़ाम से नीचे गिरा देखते ही देखते चीख निकलने लगी लोग चिल्लाने लगे युवक गिरा लड़का गिरा बस रुका युवक पूरी तरह से बेहोश हो गया। उसे आनन फानन में सन्ना अस्पताल ले जाया गया जहां उसे होश आया और इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया ।
लेकिन बस प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है उस स्तिथि में युवक की जान भी जा सकती थी ।
फिलहाल जो भी हो लेकिन ऐसे मामलों में सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है । और ऐसे लापरवाह बस कर्मचारियों पर कार्यवाही की भी आवश्यकता है ।
क्योंकि कहावत है सावधानी हटी, दुर्घटना घटी