मुकेश कुमार (आईबीएन 24न्युज)
लखनपुर:-वर्तमान में शिक्षा व्यवस्था सुधार पर विशेष ध्यान देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी लगातार कार्य कर रही है तथा शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता एवं मॉडल प्रदर्शन का आयोजन कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाए जाने हेतु गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर कराया जा रहा है इसी प्रकार शिक्षा को सरल एवं रोचक बनाए जाने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमगराकला में संकूल स्तरीय कबाड़ में जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी 2023 का आयोजन 9 अगस्त दिन शनिवार को मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष और शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष अमित सिंह देव , विकासखंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनोज तिवारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दीपेश पांडे के निर्देशानुसार गुमगरा कला संकूल में संकूल प्रभारी श्याम लाल महंत एवं संकुल समन्वयक विनोद कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तीन संकूल स्तरीय कबाड़ में जुगाड़ मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस संकूल स्तरीय “कबाड़ से जुगाड़”मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में गणेशपुर गुमगराकला एवं गुमगरा खुर्द के संकूल स्तर के विभिन्न माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला की शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा बच्चे हिस्सा लिए, जहां कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शन के माध्यम से प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के शिक्षा एवं शिक्षा स्तर में सुधार करने हेतु विभिन्न प्रकार के गतिविधियों को संचालित करने हेतु प्रदर्शन दिखाएं जिसमें कि बच्चे अध्ययन अध्यापन कार्य एवं सीखने की ओर आकर्षित हो ,वही संकूल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मर्डर प्रदर्शनी के दौरान विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा काफी रोचक ढंग से कबाड़ में जुगाड़ कर बनाए गए। सहायक सामग्री के बारे में मुख्य अतिथियों को जानकारी दिए वही इस प्रदर्शनी के दौरान मिडिल स्कूल स्तर के प्रदर्शनी में मिडिल स्कूल गुमगरा कला ने प्रथम स्थान तथा माध्यमिक स्कूल गणेशपुर दूसरा स्थान एवं कटकोना तीसरा स्थान पर रहा ,वहीं प्राथमिक स्तर के कबाड़ में जुगाड़ प्रतियोगिता प्रदर्शनी में प्राथमिक शाला कटकोना प्रथम स्थान, पटेलपारा प्राथमिक स्कूल दूसरा स्थान एवं बिनकरा प्राथमिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे ,अब इस प्रदर्शन में उचित तीन स्थान प्राप्त करने वाले संकूल केंद्र के स्कूल एवं बच्चों को अब जिला स्तर मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस दौरान मुख्य अतिथि ने सभी शिक्षकों का हाल-चाल जाने वही शिक्षा स्तर में सुधार करने हेतु और क्या प्रयास शिक्षा विभाग के द्वारा एवं शिक्षकों के द्वारा किया जा सकता है इसको लेकर के भी विशेष चर्चा किया गया जिसमें सभी शिक्षकों ने अपने-अपने ढंग से पढ़ाई कराए जाने हेतु जानकारी दिए जो निश्चित तौर से सभी शिक्षकों के द्वारा पालन किए जाने पर शिक्षा स्तर में सुधार करने हेतु एक अहम पहल होगी वहीं इस दौरान इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मकसूद हुसैन,रामसुजान द्विवेदी, शिक्षिका श्रीमती रेखा भगत, श्रीमती भावना वर्मा, भागीरथी कुमार अजय, प्रमिला पैकरा,कृति राजवाड़े, रेखा रुकमणी राजवाड़े ,दमयंती भगत, विजय सिंह अस्मत अली, विष्णु राम ,संध्या पैकरा, संजय कुमार,सज्जन सिंह, यूत राम राजवाडे ,संजीव पटेल, विजय लक्ष्मी भगत ,आरती सिंह, श्वेता कश्यप ,शशि कला भगत ,सुखनंदन ,जगत राम पैकरा, हरीश सिंह ,बुद्धेश्वर ,विजय,रेखा नापित ,बिंदेश्वरी राजवाड़े ,खुशबू रानी, श्यामलाल ,किरण बाला ,विजय मिंस,सहित शिक्षक, शिक्षिकायें स्कूली बच्चे उपस्थित रहे