जशपुर बगीचा:- जशपुर जिले में इन दिनों लगातार तबादला – तबादला का एक नया खेल चल रहा है इस खेल का नियम है कि अगर कोई सचिव गैरकानूनी (फर्जी) तरीके से काम करने से मनाही करे तो उसकी खैर नहीं ?तत्काल हो जाएगा तबादला ऐसा ही खेल जिले के (अभी के स्तिथि में सबसे चर्चित जगह) ग्राम पंचायत सन्ना से सामने आया है जहां के वर्तमान सचिव ने किसी फर्जी काम करने से मना किया तो उसके खिलाफ वहां से सभी पंचो व उपसरपंच ने तत्काल कहीं अन्यत्र जगह हटाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर जशपूर को आवेदन दिए हैं ।
कलेक्टर जशपुर को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सचिव कमलनारायण यादव का तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार है जिसके कारण ग्राम पंचायत सन्ना पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं । जिससे सन्ना के विकास कार्य प्रभावित हो रहा है , आवेदन में आगे बताया गया है कि पेंशन की राशि का भुगतान नहीं कर पाए हैं एवं सचिव का पंचायत प्रतिनिधियों से व्यवहार अच्छा नहीं है ।
सचिव कमलनारायण यादव ने IBN24NEWS को औपचारिक चर्चा के दौरान बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं किसी तारीख में पंचायत बैठक के दौरान फर्जी प्रस्ताव बनाने को लेकर हमारे द्वारा मना किया गया । चूंकि हमारे द्वारा ऐसा फर्जी प्रस्ताव करने से मना करने पर पंचो ने हमारे ऊपर अनर्गल आरोप लगाए हैं वो सारे आरोप निराधार हैं । क्योंकि मैं ऐसा काम नही करता जिससे ग्राम पंचायत के साथ जिला तक क्षवि धूमिल हो। उन्होंने आगे बताया कि आज तक मैं जिस भी पंचायत में रहा हूँ किसी भी पंच उपसरपंच या ग्रामीणों से हमारा विवाद नहीं हुआ है मैं सभी लोगों से सामान्य रूप से और अच्छा व्यवहार करता हूँ ।
सचिव कमलनारायण यादव ने आगे समय नहीं दे पाने के बारे में बताया कि मुझे 3 ग्राम पंचायतों का प्रभार सौंपा गया जिसमें ग्राम पंचायत मुढ़ी, सरधा पाठ, एवं सन्ना चूंकि 3 ग्राम पंचायतों का प्रभार है और तीनों पंचायतों के विकास कार्यों को देखना अनिवार्य है अगर मैं पूरे सप्ताह एक ही पंचायत में रहूं तो अन्य पंचायतों का कार्य बाधित हो जाएगा । मैं तीनों पंचायतों के सभी कार्यों को निर्धारित समय मे उपस्थित होकर पूरे निष्ठा व लगन के साथ कर रहा हूँ । उन्होंने अंत में सारे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि हमारे ऊपर फर्जी प्रस्ताव करने का दबाव डाला गया था और मैं उन्हें मना कर दिया था इसलिए ये सभी आरोप लगाए गए हैं बाकी ग्राम पंचायतों के कार्यों में किसी प्रकार की हमारे द्वारा रुकावट नहीं हो रही है ।