जशपुर मनोरा:- जशपुर जिले में इन दिनों लगातार एक से एक विकास की बिगुल बज रही है लेकिन जिले के मनोरा ब्लॉक से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जो हैरान कर देने वाली है । वहां बताया जा रहा है कि सद्भावना भवन के नाम से प्रसिद्ध भवन की स्तिथि बेहद ही खराब बताई जा रही है जिसमे सैकडों की संख्या में महिलाएं उस भवन में बैठक कर शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराते हैं ।
वहां के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के मनोरा तहसील से महज 100 मिटर दुरी में शासकीय भवन स्तिथ है । चुकी वह शासकीय भवन सद्भावना भवन के नाम से प्रसिद्ध है और उस भवन का हालत इतनी जर्जर है की कल्पना भी नहीं कर सकते ना बाथरूम और ना ही पानी की सुविधा है यहां तक की खिड़की दरवाजा सही नहीं है इस भवन के लिए सरकार बिल्कुल बेखबर है जिसमें हर साल बारी बारी से 400 से 500 सौ महिलाओं को बुला कर मितानिन की प्रशिक्षण दिलाया जाता है ।
उस भवन की जर्जर स्तिथि को लेकर महिलाओं का आरोप है कि हम लोगों को डब्बा पकड़ कर बाहर (बाथरूम) जाना पड़ता है नहाने तक का पानी की सुविधा नहीं है ऐसे में सवाल उठता है कि गांव का महिलाओं को कोई इज्जत नहीं है मितानिन महिलाओं का आरोप है कि इस भवन के बारे में हम लोग कई बार अधिकारी को अवगत कराएं परंतु आज तक इस भवन का सुध किसी ने नहीं ली है ।