रायगढ़। शहर में बढ़ रहे डेंगू के प्रकरण पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम आयुक्त को कहा की शहर वासियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है उससे हम समझौता नहीं कर सकते है। उन्होंने निगम आयुक्त को तत्काल शहर की सफाई, कचरा उठाव को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि मिशन मोड में साफ -सफाई का कार्य होना चाहिए। उन्होंने सोर्स रिडक्शन के साथ डेंगू की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शहर की साफ सफाई में किसी भी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि कोई इसमें बाधा उत्पन्न करेगा तब उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। नागरिकों से भी आग्रह है कि स्वास्थ विभाग द्वारा जारी सावधानियों का पालन करें।
इस दौरान उन्होंने निगम को दिन में दो बार फॉगिंग मशीन चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग से वर्तमान में जिले में डेंगू के प्रकरण की जानकारी ली। विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शहर में डेंगू के मरीज अधिक हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था एवं दवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मितानिनों को एक्टिव करने के निर्देश दिए, जिससे वो घर-घर जाकर लोगों को जागरुक कर सके, डेंगू के रोकधाम संबंधी जानकारी दे सके।
अधिक प्रभावित इलाकों में चलेगा सोर्स रिडक्शन अभियान, होगी चलानी कार्यवाही
कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रुप से निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसमें सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को जहां डेंगू के मरीज अधिक पाए गए हैं, उन स्थानों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जाएगी। जहां पानी का ठहराव, खुली टंकी एवं जमा पाए जाने पर चलानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने टायर बेयरिंग, कबाड़ी जहां अनावश्यक कबाड़ होते हैं, ऐसे स्थानों में विशेष निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।
डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग को लोगों के बीच सफाई एवं डेंगू से रोकथाम के लिए जागरुकता अभियाम चलाने के निर्देश। उन्होंने एडवाइजरी जारी करने के साथ पाम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के निर्देश दिए। इसमें उन्होंने मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल करने के निर्देश दिए, जिससे वो प्रत्येक घर पहुंच कर लोगों को बेहतर ढंग से जागरुक कर सकें।
कार्यालय प्रमुखों को भी देना होगा प्रमाण पत्र
डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी संबंधित विभागों को डेंगू की रोकथाम के लिए मिशन मोड में जुटने के लिए कहा है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी करते हुए कहा है कि कार्यालय अथवा परिसर एवं कूलर इत्यादि में पानी जमा नहीं होने दें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र दें। उन्होंने जारी पत्र के माध्यम से सभी कार्यालय प्रमुखों से यह भी कहा है कि आप अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों एवं कार्यालय से संबंधित जनसामान्य में उपरोक्त संबंध में जागरूकता लाने हेतु कार्य करें। इस संबंध में कार्यालयों की जांच के लिए गठित दल सभी कार्यालयों/कार्यालय परिसर का निरीक्षण करेगें। इस कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सफाई में लापरवाही बरतने वालों पर होगी एफआईआर
नगर निगम में इन दिनों प्लेसमेंट के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में है जिसके चलते शहर के चारो तरफ गंदगी ही गंदगी फैली हुई है। इतना ही नही शहर पूरी तरह डेंगू की चपेट में आ चुका है। अब तक 400 से अधिक डेंगू के मरीज मिलने के बाद भी निगम के अधिकारियों का गंभीर नही होना कलेक्टर को भारी नागवार गुजरा है उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए शहर के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नही करने की चेतावनी देते हुए दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं। लगातार हड़ताल के कारण शहर में फैलती डेंगू बीमारी को रोकने तथा बढ़ती गंदगी से जनता का बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर जिला कलेक्टर तारण सिन्हा ने आज छुट्टी के बावजूद भी एक आवश्यक बैठक लेकर निगम के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। बैठक में प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद दूसरी व्यवस्था को रोकने वाले कर्मचारियों के उपर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए यहां तक कहा कि अगर कोई शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतता है तो उसके उपर एफआईआर तक दर्ज की जाएगी। कलेक्टर तारण सिन्हा ने निगम आयुक्त सुर्यवंशी को कड़े शब्दों में कहा कि हडताली कर्मचारी अगर दूसरे कर्मचारियों का काम रोकते हैं या व्यवस्था में रूकावट बनते हैं तो उनसे कड़ाई से निपटा जाये, उनका कहना था कि प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर वे आज भी गंभीर है और उनसे चर्चा करके इस बात की जानकारी भी दी गई है कि उनकी जो भी जायज मांग हो वह प्रशासन गंभीरता के साथ सुनकर पूरी करेगा लेकिन स्थाई नौकरी या अन्य बड़ी मांग राज्य सरकार की पहल पर निर्भर करता है और ऐसे में प्लेसमेंट कर्मचारियों को आगे आकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। आज की बैठक में यहां तक कहा गया कि हडताली कर्मचारियों की जगह नये अस्थाई सफाई कर्मचारियों को लगाकर शहर की गंदगी को साफ करने की पहल जोर शोर से शुरू हो ताकि शहर की जनता को गंदगी मुक्त शहर मिले।
काम पर लौटे सफाईकर्मी-बरगलाने वालो पर होगी पुलिसिया कार्यवाही
रायगढ़। सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर की सफाई ब्यवस्था प्रभावित हो रही है जबकि सफाई कार्य आवश्यक सेवाओ के अंतर्गत आते है,वार्डो में सफाई सुचारू रूप से चलाये जाने हेतु निगम आयुक्त सुनील चन्द्रवंशी ने महापौर श्रीमती जानकी काट्जू समेत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर निर्णय लिया और सफाईकर्मियों से बात की जिस पर 1 जोन के अंदर आने वाले 6 वार्ड में सफाईकर्मी काम पर लौटेंगे यदि उन पर किसी तरह का किसी की ओर से दबाव डाला जाएगा तो उन पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाएगी। नगर निगम रायगढ़ के प्लेसमेंट कर्मचारियों समेत सफाईकर्मी भी हड़ताल कर काम बंद किये हुए थे जिसमें जल वाहन बिजली विभाग के कर्मचारी काम पर लौट चुके हैं वही सफाईकर्मी भी अपने कार्यो पर लौटना चाहते हैं किंतु पूर्व के ठेकेदार जिन्हें वर्तमान में ठेका नही मिला वे कर्मियों को बरगला रहे हैं जबकि 1 जोन के कर्मी पूरी तरह से कम पर लौट चुके अब वे 1 जोन अंतर्गत 6 वार्डो में काम करेंगे वही दूसरे सफाई कर्मी भी वापस काम करना चाह रहे हैं ,उक्त विवादित परिस्थिति को देखते हुए आयुक्त श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी ने महापौर जानकी काट्जू एवं एम आई सी सदस्यों के साथ बैठक रखकर निर्णय लिए की काम पर वायस लौटने वालो को दबाव डालने तथा बरगलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डेंगू से निपटने सडक़ पर उतरे कलेक्टर
शहर में फैले कचरे के ढेर से रूबरू हुए तारन, विभिन्न स्थानों का किया निरीक्षण, सफाई कार्य का लिया जायजा
रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा सफाई कार्य का जायजा लेने आज शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किए। डेंगू संक्रमण के रोकथाम हेतु शहर में सफाई कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा हैं। कलेक्टर श्री सिन्हा शहर के विभिन्न स्थानों में चल रहे सफाई कार्य को देखते हुए वहां ब्लीचिंग पाउडर एवं उन इलाकों में फॉगिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय एवं निगम आयुक्त श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी मौजूद रहें। कलेक्टर श्री सिन्हा मेन पोस्ट ऑफिस के पीछे, हण्डी चौक एवं केवड़ाबाड़ी स्कूल के पास हो रहे सफाई कार्य को देखा। उन्होंने सफाई कार्य में लगे अधिकारियों को सभी स्थानों में मिशन मोड़ में सफाई कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हण्डी चौक में वहां के व्यापारी से बात करते हुए सभी हण्डी को उल्टे रखने एवं जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न होने हेतु कहा। उन्होंने कहा कि जल-जमाव होने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केवड़ाबाड़ी स्कूल के पास के व्यापारियों से चर्चा कर कूलर के पानी की नियमित सफाई करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिन्हा ने व्यापारियों एवं जन-सामान्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का प्राथमिकता से पालन करने एवं सहयोग हेतु अपील की, ताकि शहर को डेंगू के प्रभाव को कम किया जा सकें। कलेक्टर श्री सिन्हा ने निगम आयुक्त को शहरों में साफ.-सफाई को लेकर निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त रुप से निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसमें सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को जहां डेंगू के मरीज अधिक पाए गए हैं, उन स्थानों में सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही करें। जहां पानी का ठहराव, खुली टंकी एवं जमा पाए जाने पर वहां चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने टायर बेयरिंग, कबाड़ी जहां अनावश्यक कबाड़ होते हैं, ऐसे स्थानों में विशेष निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।