कांसाबेल:- कांसाबेल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बटईकेला भगत क्लब केवटीनडाँड़ का आगाज 5 फरवरी को टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ था । आयोजक समिति से रणजीत यादव ने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लिए थे जिसमें खुंटेरा और पहाड़ी टीम के बीच मे फाइनल मुकाबला हुआ जहां मैच में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह शरीक हुए थे उनके साथ जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस श्री रवि शर्मा और सभी अतिथियों का समिति की ओर से बड़े ही धूमधाम से ढोल नगाड़ों और कर्मा नृत्य फटाकों की गूंज के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पत्थलगांव से रवि खूंटियां, खुटेरा सरपंच हर्षविजय खाखा, बटईकेला के भूतपूर्व सरपंच कलिंदर साय, सरपंच श्रीमती निर्मला बाई, उपसरपंच श्री सुदर्शन पैंकरा, पंच में स्फीउल्ला खान, समरजीत चांद, जगेश्वर यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शदाशिव यादव, महेन्द्रों यादव, जिला महासचिव टिंकू बंसल, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस मयंक शर्मा, अंकित गोयल, साजिद खान, बटईकेला सचिव नीरज गुप्ता रोजगार सहायक सन्तोषी सिदार, ग्रामीण में जलेश्वर भगत, अर्जुन भगत, त्रिलोचन यादव, अमोश तिग्गा एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग और मार्गदर्शन समिति के सदस्यों को अबकारी विभाग के संभागीय कमिश्नर श्री गोपाल कृष्ण भगत ने दिया साथ मे खेल कराने में ग्रामीणों का बहुत योगदान रहा जिसके लिए के.सी.सी. क्लब केवटीनडाँड़ के सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया।
टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्रीमती आरती सिंह पूरे मैच का आनंद उठाया,यहां हुवे रोमांचक मुकाबले में खुटेरा और पहाड़ी टीम के बीच हुए फाइनल मुकाबले में पहाड़ी टीम टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुवे शानदार जीत दर्ज किया।समापन कार्यक्रम में आरती सिंह ने विजेता व उप विजेता दोनों टीमों को पुरस्कृत करते हुवे उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर उनका हौसला अफजाई भी किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री आरती सिंह ने खिलाड़ियों के खेल भावना से खेलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुवे कहा की स्थानीय स्तर पर होने वाले इस आयोजन से ही बड़े खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं। साथ ही उन्होंने कहा युवा समति से रंजीत यादव और सभी सदस्यों सहित ग्रामीणों को ग्रामीणों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने अभूतपूर्व स्वागत किया और यहां मुझे आमंत्रित कर इस खूबसूरत गॉंव में मैच का लुप्त उठाने का सुनहरा अवसर प्रदान की सभी का दिल से धन्यवाद देती हूं।
वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा इस ग्रामीण अंचल चारों ओर पहाड़ियों से घिरा ये मैदान लगता है कि हम धर्मशाला के स्टेडियम में हैं इतने अच्छे टूर्नामेंट का आगाज हुआ जिसके लिए मैं मेरे छोटे भाई रंजीत यादव और सभी भगत क्लब के भाइयों ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ आगे भी आप सब इसी तरह टूर्नामेंट कराते रहें जिससे ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों को ये खूबसूरत वातवारण वाली मैदान में खेलने का मौका मिल सके।
बटईकेला सरपंच श्रीमती निर्मला नाग ने भी उद्बोधन में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा खेल में जीत हार यही खेल में प्रतिभागियों को सीखने का मौका देता है जिसे हारा हुआ टीम को अगली बार अपनी गलती सुधारने और अधिक ऊर्जा से खेलने को प्रेरित करती है।
आयोजक समिति के सदस्य में रंजीत यादव, सुरेंद्र भगत, ओम प्रकाश भगत, प्रदीप भगत, प्रमोद भगत, राकेश भगत, तरुण यादव, लालजीत भगत, गणेश यादव, परमेश्वर भगत, रामु भगत, आशुतोष, शनि भगत, दीपक यादव, भुवनेश्वर यादव, अभिषेक भगत, अनिल भगत, अश्विन, डब्लू, अरविंद , राजनिश्चय , कृष्णा, अनुराग, इनकी पूरी टूर्नामेंट में अहम भूमिका रही।