सारंगढ। बहुप्रतीक्षित भडि़सार जलाशय का श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात दी है ग्राम भडि़सार में भव्य भूमि पूजन समारोह आयोजित की गई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती पद्मा मनहर उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, श्रीमती अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति, श्रीमती तुलसी बसंत जिला पंचायत सभापति, श्रीमती बैजन्ती लहरें जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती जानकी देवी जायसवाल जनपद सभापति, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री जिला कांग्रेस, आत्माराम साहू सेक्टर प्रभारी,अनिल साहू, राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष,जय कांति पटेल, महेंद्र कुमार चौहान सरपंच, श्रीमती पुष्पा पटेल, चंद्रकला पटेल, उप सरपंच धनुर्धर पटेल,तिलक राम नायक सरपंच नरेश यादव अमली पाली,श्यामलाल साहू उप सरपंच, शेखर साहू सरपंच पठारी पाली, उसत सिदार जनपद सदस्य,मालिक राम साहू जनपद सदस्य,भागीरथी चन्द्रा जनपद सदस्य,मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष,धजाराम पटेल,प्रमोद मिश्रा,तुलाराम साहू,प्रकाश साहू मंडी अध्यक्ष,दुर्गेश अजय,रोहित महिलाने जनपद सदस्य प्रतिनिधि,श्रीमती सरिता गोपाल,रमेश पटेल,बबलू बहिदार,विनोद भारद्वाज,धनेंद्र साहू की गरिमामय उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ जहां सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर ग्राम वासियों ने करमा नृत्य के साथ स्वागत अभिनंदन किया तत्पश्चात विधिवत पूजा अर्चना कर श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं समस्त अतिथियों ने कुदाली चलकर कार्य का श्री गणेश किया आगे समस्त अतिथियों का किसान नेता राकेश पटेल एवं ग्राम वासियों ने पुष्प हार पुष्प गुच्छ से स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम राकेश पटेल ने संबोधित किया और समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के अथक प्रयास से आज हम सब क्षेत्रवासियों का सपना पूरा हो रहा है जो ऐतिहासिक है। इस पल हम कभी भूल नहीं सकते मैं सभी का धन्यवाद आभार प्रकट करता हूं आगे कार्यक्रम को सिंचाई विभाग के एसडीओ जमुना वारे ने संबोधित किया कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे कार्यकाल में यह कार्य प्रारंभ हो रहा है मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूं ।
2016 के बजट में इसका प्रावधान था लेकिन किसी कारण वश स्वीकृति हो पाई थी 2019 में विधायक उत्तरी जांगड़े के मांग पर उनके प्रयास से बजट में प्रावधान किया गया है हमारे विभाग के द्वारा त्वरित गति से कार्य को अमल करते हुए इसकी विस्तृत प्राक्कलन शासन तक भेजी गई शासन तक प्रस्ताव भेजने के बाद मेरे द्वारा विधायक जी को निवेदन किया गया कि यहां बांध की अति आवश्यकता है यदि बांध निर्माण होती है तो क्षेत्र के किसानों को लाभ मिलेगा इस बात को लेकर विधायक महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराये जिसको मुख्यमंत्री जी जी ने नंदेली के भजन मेला में आए तो निर्माण की घोषणा किए विभाग ने मुख्यमंत्री जी की घोषणा को त्वरित अमल करते हुए विभाग ने उस इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 करोड़ 30 लाख 2हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की और निविदा आमंत्रित की कार्यवाही की गई इस जलाशय के बनने से 172 हेक्टेयर खरीफ़ फसल में सिंचाई का प्रावधान है साथ ही रबी में 50 हैकटेयर फसल सिंचित का प्रावधान है उन्होंने इस कार्य को स्वीकृति देने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक उत्तरी जांगड़े का आभार प्रकट किया आगे कार्यक्रम को पुरुषोत्तम साहू ने संबोधित किया और कहा कि आज हम समस्त क्षेत्र वासियों के लिए बहुत ही खुशी की दिन है बहुत पुराना मांग आज पूरा हुआ है हमारे विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है। जिसका आज भूमि पूजन हुआ आज सारंगढ़ में विधायक के नेतृत्व में विकास की गंगा बह रही है कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी विधायक जी की प्रयास से ही सारंगढ़ जिला बना है और बहुत सारे कार्य पुल पुलिया बन रहे हैं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सभी वर्ग के लिए काम कर रहे हैं किसानों के धान को उचित मूल्य में खरीदना पहली प्राथमिकता है सभी वर्ग के लिए योजना लागू किए हैं चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी ने 36 बिंदुओं में घोषणा किए थे जो सभी कार्य पूरे हो रहे हैं जिसको हम घोषणा भी नहीं कहते वह भी कार्य को कर रहे हैं कोई व्यक्ति कल्पना नहीं किए थे कि गौ माता की गोबर को 2 रुपये में सरकार खरीदी करेगी गौठान के माध्यम से बहुत से उधमिता विकास केंद्र स्थापित करके महिला वर्ग को ऊपर उठाने का काम हमारी सरकार ने किया है आप सबसे निवेदन है कि आने वाला कुछ दिन में विधानसभा चुनाव है तो हमारे कांग्रेस की भुपेश बघेल सरकार है तो भरोसा है हमारे जनता के लिए यह सब कार्य किए हैं। इसके लिए आप सबको अधिक से अधिक विधानसभा चुनाव में पूरा पूरा वोट कांग्रेस के पक्ष में जाना चाहिए बहुत-बहुत बधाई धन्यवाद इसी कड़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी संबोधित किया और कहा कि हम लोग जब चुनाव में निकले थे तो कहा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ 25 रुपये में धान खरीदी सारंगढ़ को जिला बनाने कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है। 15 साल भाजपा के सरकार 21 एवं धान खरीदने 300 रुपये बोनस दूंगा केराबाई को विधायक बना दो जिला बनाऊंगा कहा था लेकिन एक भी वादा पूरा नही किया आज कांग्रेस पार्टी के लोगों को अधिकार है कि वह घर-घर जाकर की सभी वर्ग को कहेंगे कि कांग्रेस को वोट करें क्योंकि हमने जिसे कहा था उसे पूरा किया है कांग्रेस पार्टी ने काम किया है और जो हमने कहा था उसे पूरा किया है हमने 2500 में धान खरीदी का वादा किया था लेकिन 2640 में खरीदा आज 2800 में खरीदेंगे और आने वाले साल में सरकार 3600 रुपये में धान की खरीदी करेगी कांग्रेस पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है आज सभी किसान कांग्रेस पार्टी को वोट देने तैयार हैं एक और वर्ग भूमिहीन मजदूर छूट गए थे। उन्हें भी 7000 रुपये सरकार दे रही है प्रदेश में 11000 गौठान है और डेढ़ लाख महिलाओं को हमने रोजगार दिए हैं छत्तीसगढ़ की महिला सशक्त मजबूत हो रहे हैं आप सब डेढ़ लाख महिलाओं को कांग्रेस सरकार ने काम दिया है भाजपा पार्टी बेरोजगारी भत्ता नहीं दे रही करके हल्ला मचा रही थी उसे भी हमारी कांग्रेस सरकार पूरा करके युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रही है 15 साल में 96 लाख रुपया बेरोजगारी भत्ता के रूप में डॉ रमन सिंह ने दिए थे और महीने में 300 रुपये देते थे हमारी सरकार 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है हमने 4 महीने में हम लोग ने एक करोड़ 22 लाख रुपया युवा बेरोजगारों को दे दिए आज युवा भी खुश राजीव मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को गांव में सांस्कृतिक खेलकूद कार्यक्रम करने 1 लाख हमारी सरकार दे रही है आज सभी वर्ग खुश हैं भाजपा वाले नरेंद्र मोदी के चेहरा पर वोट मांगने आ रहे हैं रमन सिंह के नाम पर नहीं मांग सकते क्योंकि उन्होंने सारंगढ़ को हमेशा ठगा है जिला के नाम पर किसानों को बोनस के नाम पर श्री नरेंद्र मोदी को लेकर आएंगे और उनके द्वारा अच्छे दिन आएंगे युवाओं को रोजगार देंगे औऱ सभी खाता में 15 लाख देने वादा किया था 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने वादा किया था कुछ नहीं किया जब भी चुनाव आता है हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद भारत-पाकिस्तान के नाम से वोट मांगते हैं कि इस चुनाव में भी वह वोट मांगने आएंगे वे लोग राम के नाम लेते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में राम राज्य इसी को बोलते हैं कि आज युवा महिला किसान सभी वर्ग खुशहाल है हम लोग राम के नाम से वोट नहीं मांगते काम के नाम से वोट मांगते हैं सभी वर्ग हमें काम के नाम से वोट देंगे आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में विकास कार्य हो रहे हैं आज सारंगढ़ जिला बन गया है अस्पताल खुल गए हैं महाविद्यालय खुल गए हैं इस तरह इसे हम सबको जन-जन तक पहुंचना है और कांग्रेस के हाथ को मजबूत करते हुए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है आप सबको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आगे अनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति ने भी संबोधित किया और बधाई और शुभकामना देते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने सभी से आह्वान किये कार्यक्रम को पद्मा मनहर पूर्व विधायक ने भी संबोधित किया
और कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं बहुत पुराना मांग भडि़सार जलाशय का भूमि पूजन संपन्न हुआ जो खुशी की बात है मैं भी विधायक थी तो मांग की थी लेकिन सरकार नही होने से काम नही हुआ निश्चित ही आज विधायक उत्तरी के प्रयास से यह संभव हुआ है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सौगात दी है मैं हृदय से सभी का आभार प्रकट करती हूं अंत में कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप सब ने बाजे गाजे के साथ स्वागत अभिनंदन किया उसके लिए आप सब का आभार इस कार्य के लिए एसडीओ साहब जमुना वारे का भी इस मंच पर स्वागत अभिनंदन करती हूं। एसडीओ के साथ मैं मंत्रालय जाकर एक पंच सरपंच की तरह कार्य को किये और जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर इस कार्य को स्वीकृत कराये मांग तो बहुत दिन की थी सभी ने प्रयास किया लेकिन हमारे कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल जी ने आपके काम को पूरा किया आप सब देख रहे हैं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है हम लोग चुनाव के पहले आप सब के बीच आए थे किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ जैसे ही हमारे भुपेश बघेल मुख्यमंत्री बने उन्होंने दो घंटा में किसानों का कर्ज माफ किया छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है 25 सौ रुपये में धान खरीदी का वादा किए थे जिसे पूरा किया आप लोग को पता है पूर्व में मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमन सिंह कई बार सारंगढ़ आए आप लोग विधायक दो सारंगढ़ को जिला बनाऊंगा किसानों को बोले हर साल 2100 में धान खरीदी करेंगे हर साल बोनस देंगे कुछ भी नही किया और कांग्रेस सरकार इतना अच्छा काम किया कि हमारी सारंगढ़ कई वर्षों पुराना मांग को ढाई से 3 साल में पूरा किया आप सबके 52000 वोट के कारण सारंगढ़ जिला बना जिसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई आशा है कि आप सब हमारे ऊपर आशीर्वाद बनाए रखेंगे पिछली बार भी मैं यहां आई थी समिति के उद्घाटन में आप सब ने बढिय़ा कार्यक्रम रखा था आज भी बढिय़ा कार्यक्रम रखा इस क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत सारे वन अधिकार पट्टा बाँटने का कार्य किया पूर्व के सरकार पट्टा देने का वादा किए थे लेकिन कभी नहीं दिए आज भूपेश है तो भरोसा है महिला खुश युवा खुश मजदूर खुश किसान खुश जिनके गांव में खेती किसानी नहीं है भूमि ने उनको भी हमारी सरकार 7000रुपये सालाना दे रही है अभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को भी बढ़ाया गया है उसके साथ-साथ सहायिका मिनी आंगनवाड़ी गांव के कोटवार एवं पेंशन को भी बढ़ाने का काम हमारी सरकार ने किया है जिनका 2011 सर्वे सूची में नाम था जिन्हें आवास नहीं मिला था उनको हमारी सरकार ने नया सर्वे करा कर छत्तीसगढ़ ग्रामीण न्याय योजना के तहत आवास विहीन लोगों के खाते में 25-25 हजार रुपए हमारी सरकार ने देने का काम किया तो भूपेश है तो भरोसा है आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है उन लोग कहते कुछ और है और करते कुछ और है लेकिन कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए काम कर रही है छत्तीसगढ़ की हर संस्कृति 15 साल से दब गई थी जिसे आगे बढ़ाने हमारी सरकार काम कर रही है।