बरमकेला। नगर पंचायत बरमकेला मे विकास कार्य को लेकर बन्दर बाँट करने के मामले मे पार्षद, एल्डरमैन व स्थानीय कांग्रेसी पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे हुए थे कांग्रेसी नगर विकास के नाम पर हो रहे बंदरबाँट के खिलाफ मुहीम खोल रखा था जिससे शासन प्रशासन की एवं सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, पद्ममा मनहर अनुसूचित आयोग सदस्य, सहित तमाम जनप्रतिनिधि के अथक प्रयास से नगर पंचायत बरमकेला में निविदा निरस्त करने छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर से निविदा निरस्त करने व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद अब धरना को समापन कर दिया है। जिससे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा धरना स्थल पहुंचकर उक्त आदेश को सभी के समक्ष पढक़र सुनाया जिसे जिससे धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
धरना प्रदर्शन मे क्षेत्र के कई बड़े कांग्रेसी नेता पहुंच कर अपना समर्थन दे चुके हैं और गनपत जांगड़े ने भी बरमकेला नगर कि भाजपा सरकार के खिलाफ शिकायत किया था पर कार्यवाही नहीं होने पर कई सवाल खड़े हो रहे थे, नगर पंचायत बरमकेला के जनता यह सब कुछ बड़ी ख़ामोशी से देख रही है, और आने वाले चुनाव मे इसका जबाब जनप्रतिनिधियों को देना पड़ेगा आने वाले चंद महीने मे विधानसभा चुनाव होना है और जनता सब कुछ देख रही है अब इस मामले पर स्थानीय विधायक उत्तरी जांगड़े ने उचित कार्यवाही होने कि खबर आंदोलनकारीयों को देने पर 3 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है जिससे अब बरमकेला कि राजनीती गरमा गई है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा धरना स्थल पहुंचकर सभी के समक्ष सभी के समक्ष आवेदक को पढक़र धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया। उक्त प्रकरण के संबंध में आदेशानुसार लेख है कि नगर पंचायत बरमकेला हेतु संचालनालय द्वारा जारी पत्र कमांक 3088 / चार / ले. अनु. / 2023-24 दिनांक 06.07.2023 में 30 कार्य हेतु अनुदान राशि रूपये 300 लाख (तीन सौ लाख) स्वीकृत किया गया है, जिसके अनुक्रम में निकाय द्वारा जारी निविदा क्रमांक 310/ लो.नि.वि./ न.पं. / 2023-24 दिनांक 28.06.2023 में अनियमितता पाये जाने के कारण उपरोक्त निविदा निरस्त कर विभाग को शीघ्र अवगत कराने का कष्ट करें।
गनपत जांगड़े,घनश्याम मनहर,शरद यादव, जितेंद्र यादव,कैलाश नायक, पवन अग्रवाल, विनोद भारद्वाज, सुरेश तिवारी, गंगा चौधरी,गोपीनाथ पटेल, महेश डेहरी,चिंता पटेल, किशोर पटेल, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग से करने पर राकेश नायक पार्षद ने सभी का धन्यवाद व्यापित किया। कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि सालिकराम नायक विधायक प्रतिनिधि, मनोहर नायक एल्डरमेन, सुनील शर्मा एडरमैन, भारत नायक मंडी अध्यक्ष, अंकित पटेल पार्षद राकेश नायक पार्षद , महेश नायक ब्लॉक ब्लाक अध्यक्ष पिछड़ा,नवीन इजऱदार, कमल वकील , शारदा पटनायक, दीपेश श्रीवास ,उमेश इजऱदार, सत्या निषाद ,रामपाल सिदार ,आकाश निषाद ,राहुल यादव,बाबा शर्मा , सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।