जशपुर नगर–माननीय विधायक जशपुर श्री विनय भगत जी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान शंखनाथेश्वर धाम बडा बनाई धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने परिवार सहित कार्यकर्ताओं के साथ पहुँच कर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना किये इस बीच भक्तों औऱ पुजारी जी के साथ समिति के सदस्यों ने मांग की की यज्ञशाला जीर्णशीर्ण की स्थिति में है जो कभी भी टूट सकता है आप हर समाज के विकास कार्य मे लगे है हमारे पवित्र धाम में हवन पूजन की बहुत परेशानी है कृपया आप यज्ञशाला बनवा देते तो बड़ी कृपा होती भक्तो की बात से सुनकर संवेदनशील विधायक विनय भगत ने तत्काल यज्ञ निर्माण हेतु पांच लाख रुपये देने की घोषणा कर दी घोषणा सुनते ही उपस्थित भक्तो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी समिति और भक्तो ने विधायक श्री विनय भगत जी की प्रशंसा करते हुए
कहा पहली बार ऐसा विधायक देखा जो एक बार मांग करने पर तत्काल पांच लाख रुपये देने की घोषणा कर दी धाम के सदस्य और पुजारी जी घोषणा सुनकर इतना खुश हुए की उन्होंने विधायक श्री भगत जी से आग्रह किया कि आज महाशिवरात्री का पावन पर्व और शुभ दिन है साथ ही सपत्नीक पधारे है आज ही भूमि पूजन हो जाने से बहुत अच्छा रहता पुजारी जी और भक्तो के निवेदन को स्वीकार करते हुए विधायक श्री विनय भगत एंव धर्मपत्नी स्वेता भगत ने यज्ञशाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने के बाद भक्तजनो को सम्बोधित किया । उनके साथ जिला महामंत्री संजीव भगत,पत्नी ममता भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,राजेश्वर साहू,पारस जायसवाल,बीडीसी अमित महतो,ब्लॉक उपाध्यक्ष मंगल पाण्डेय, अनिल बेक,बृजमोहन पाण्डेय,सहदेव सिंह,दर्शन सिंह,मनक सिंह,बुधेश्वर राम,भजु सिंह,देवनन्द महतो,जयमंगल सिंह,वृक्ष सिंह,लखन सिंह,नंदकिशोर साय, देवबल सिंह,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे