एकरः विनोद सैन
पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान के नेतृत्व में तीन स्थानों की पुलिस तैनात।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार से एसडीएम कार्यालय कठूमर पर नाम निर्देशन पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी सुनील झिगोनिया के समक्ष पेश किए जाएंगे।
इस दौरान उपखंड कार्यालय पर कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएसपी अशोक चौहान के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस तैनात है। जहां डीएसपी अशोक चौहान ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान बताया कि प्रत्याशियों के साथ जुलूस में आने वाली भीड़ कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर रहेगी और आदर्श आचार संहिता के पूर्ण पालन के लिए पुलिस तैनात की गई है। फिलहाल दोपहर तक एक भी नामांकन के लिए प्रत्याशी नहीं पहुंचे हैं।