जशपुर:- जशपुर जिले के सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मेघनाथ राम उम्र 53 साल निवासी नीमगांव ने दिनांक 07.10.2023 को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र अमित भगत उक्त दिनांक के प्रातः 09 बजे जशपुर स्थित एक टायपिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्र. सी.जी. 14 एम.एल. 2371 को लेकर गया था, प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग 10 बजे बाहर निकला तो देखा कि उसका मोटर सायकल खड़ी किया हुआ स्थान में नहीं था, आस-पास पता किया पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं मोटर सायकल की पता-तलाश दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि गढ़ाटोली का रहने वाला सुरेन्द्र भगत चोरी किया हुआ मोटर सायकल को अपने पास रखा है, उक्त संदेही को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया एवं उसके मेमोरण्डम से मोटर सायकल हीरो डिलक्स क्र. सी.जी. 14 एम.एल. 2371 को जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 379 भा.द.वि. का पाये जाने से *आरोपी सुरेन्द्र भगत उम्र 48 साल निवासी गढ़ाटोली जशपुर* को दिनांक 31.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. मनोज सिंह, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 350 हेमंत कुजूर एवं अन्य स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
——00——-