जशपुर:- 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी कुमारी प्रिंसी कुजूर के मार्गदर्शन में एवम् यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने सभी छात्र-छात्राओं को एकता दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापको ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को याद करते हुए बताया कि स्वतंत्रता के पश्चात देसी रियासतों के एकीकरण के लिए संविधान सभा द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व वाली समिति का गठन किया गया। सरदार पटेल ने अपने लौह व्यक्तित्व का परिचय देते हुए 562 देशी रियासतों का भारत संघ में विलय किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ उमा लकड़ा ने सभी को एकता शपथ दिलाया।
सभी छात्र-छात्राओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर गीत गाते हुए केक भी काटे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय तिवारी, विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान श्रीमती ज्योति तिर्की, विभागाध्यक्ष हिंदी सुश्री कीर्ति किरण केरकेट्टा,प्रो.ए आर पैकरा, प्रो.प्रवीण सतपति, प्रो रिजवाना खातून, प्रो.आइलीन एक्का, प्रो.अंजिता कुजूर, प्रो.लाइजिन मिंज, प्रो.हरिकेश कुमार,प्रो.वरुण श्रीवास एवम अतिथि विद्वान एवम् बहुसंख्यक में छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रो.गौतम सूर्यवंशी ने किया।