छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जश प्रण मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों के विद्यार्थी अपने माता-पिता व परिजन मतदाताओं से आगामी 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील करेंगे।
बता दें कि, विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से की गई अपील का वीडियो व्हाट्सएप नंबर 7828697878 पर साझा किया जाना है। जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ तीन अपील वीडियो को पुरस्कृत किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों और जिले के समस्त शासकीय /अशासकीय प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्रधान पाठकों/ प्राचार्यों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने पत्र जारी कर सभी विद्यार्थियों के मतदान अपील वीडियो साझा करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
फिलहाल, इसके लिए नियम व शर्तें भी जारी की गई है। जिसके अनुसार अपील के वीडियो में सर्वप्रथम परिचय के साथ *शत् प्रतिशत मतदान, बढे़गा जशपुर का सम्मान* का उल्लेख हो। वीडियो में किसी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी का उल्लेख ना हो। मतदाता हेतु तैयार किए गए वीडियो 10 नवंबर तक व्हाट्सएप पर भेजे जा सकेंगे। अपील का यह वीडियो एक मिनट समय तक का हो सकता है। उपरोक्त प्रतिस्पर्धा कराने का उद्देश्य है जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना और इस महत्वपूर्ण कार्य में जिले के भविष्य के मतदाताओें की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही जिले के नए मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है और जो पहली बार मतदान करने वाले हैं वे भी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते है और अपने परिवार के बुजुर्ग मतदाताओं सहित अपने माता पिता को अपील कर सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर