चुनाव से पहले बसना विधानसभा में एक बार भाजपा प्रत्याशी संपत अग्रवाल को बड़ा झटका लगा है, चुनाव से ठीक पहले सनी रोहिल्ला जिन्होंने कुछ समय पूर्व नीलांचल सेवा समिती में सदस्यता लेकर भाजपा प्रवेश किया था
, उन्होंने अब भाजपा और नीलांचल का साथ छोड़ दिया है। भाजपा कार्यकर्ता सनी रोहिल्ला ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस में वापसी कर ली है। इसके पहले नीलांचल को एक और झटका तब लगा था जब बसना मंजनीमाटी के राहुल चतुर्वेदी ने कांग्रेस का हाथ वापस से थाम लिया था।