महासमुन्द : विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र महासमुंद-42 व खल्लारी-41 के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विवेक एल भीमनवार एवं बसना-40 व सरायपाली-39 विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जफर मलिक व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर दोनों प्रेक्षकों ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान दलों का सदस्य नहीं होता बल्कि वह उनके कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण करने के लिए नियुक्त किया जाता है। अतः माइक्रो आब्जर्वर को समस्त मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री मलिक ने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को हमेशा सजग होकर मतदान केंद्र की समस्त प्रक्रियाओं का सतत् अवलोकन करना चाहिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी निर्भय कुमार साहू तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरि गोस्वामी ने माइक्रो आब्जर्वर की भूमिका तथा मतदान प्रक्रिया की महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के बताते हुए माइक्रो आब्जर्वर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले रिपोर्ट को केसे तैयार किया जाए इस पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया ।