आज दिनांक 16 नवंबर को विधानसभा चुनाव से 12 घंटे पहले सारंगढ़ में एक ऐसी सूची वायरल हो रही है जो पूर्ण रूप से फर्जी सूची है। उक्त सूची को सारंगढ़ के कुछ मीडिया संस्थानों के द्वारा ब्रेकिंग न्यूज़ के तौर पर चलाया जा रहा है उक्त खबर की माने तो उक्त खबर में भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर व बड़े सतनामी चेहरों को पार्टी से निष्कासित करने की खबरें दिखाई जा रही है जो पूर्ण रूप से भ्रामक एवं निराधार है। इस विषय में मिली जानकारी के अनुसार उक्त समाचार का सत्यता से कोई वास्ता नहीं है जहां उक्त खबर कहीं ना कहीं कांग्रेस नेताओं के इशारे पर बनाया गया है तो व सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ कांग्रेसी नेताओं के इशारों पर यह यह खबर चल रही है। वर्तमान में अगर नजर डालें तो स्पष्ट तौर पर सारंगढ़ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का जोरदार लहर देखने को मिल रहा है जिससे बौखला कर कांग्रेसियों के इशारे पर इस प्रकार की खबरें चलाई जा रही है एवं पार्टी एकता को विभक्ति विखंड करने का कुत्सिक प्रयास किया जा रहा है।
खबर पूर्ण रूप से निराधार – सुभाष जालान
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस खबर का सत्यता से कोई संबंध नहीं है जिस भी चैनल में चलाया गया है उस चैनल को बिना सत्य को जाने बिना सत्य को समझे बेवजह इस प्रकार की खबरें महज सनसनी फैलाने के लिए नहीं चलानी चाहिए। यह खबर मुख्य तौर पर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हो रही जीत के वजह से कांग्रेसियों के द्वारा बौखलाहट के रूप में प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सभी सतनामी नेता वर्तमान में भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी सारधन चौहान को जीताने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं। दिन-रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं को उत्साहित व उनमें ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। जिस प्रकार से सतनामी समाज के नेता लगातार शिवकुमारी साधन चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार करते रहे हैं एवं उनकी सक्रियता से पूरी सारंगढ़ विधानसभा में भगवा लहराने वाला है तो इस बात से डर कर और बौखला कर कांग्रेसियों के इशारे पर इस टाइप की मनगढ़ंत कहानी मार्केट में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए परोसी जा रही है जिसका सत्य से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है
विधानसभा चुनाव सारंगढ़ में प्रचंड जीत की ओर भाजपा- गुरुपाल भल्ला
इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव संचालक गुरुपाल भल्ला से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि इस टाइप की मनगढ़ंत कहानी तभी की जाती है व तभी परोसी जाती है जब सत्ताधारियों को अपनी हार दिखती है सारंगढ़ में भी भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है जिससे डर कर वह हार मानकर किस प्रकार की बिना वजह की खबरों को प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है मैं मीडिया वालों से भी निवेदन करूंगा कि जब तक किसी खबर में सत्यता ना हो जब तक इसकी पुष्टि न हो तो बेवजह ऐसी खबरें ना चलाएं। भारतीय जनता पार्टी के सतनामी समाज के नेता पहले दिन से शिवकुमारी साधन चौहान के पक्ष में चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं बहुत से सतनामी नेता लगातार मैदान में है तो बहुत से सतनामी समाज के नेता कार्यालय का कार्यभार संभाल रहे हैं। जिन्हें जिन्हें जो जो जिम्मेदारी दी गई है उन जिम्मेदारियां को बाकायदा पूरी निष्ठा के साथ सतनामी समाज के नेतागण निभा रहे हैं ऐसे में कांग्रेसियों के इशारों पर इस प्रकार की खबरों से कांग्रेस की बौखलाहट साफ तौर पर देखने को मिल रही है।
भाजपा से सतनामी समाज के नेताओं को तोड़ने का यह कुत्सिक प्रयास- मयूरेश केशरवानी
इस विषय में भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी मयूरेश केसरवानी ने कहा कि जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी ने शिवकुमारी सारधन चौहान को टिकट दिया है कांग्रेस के द्वारा कई मंचों में वह कई अखबारों के माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह से भारतीय जनता पार्टी के सतनामी समाज के दिग्गज नेताओं को अलग थलग किया जाए। भारतीय जनता पार्टी के सतनामी समाज के दिग्गज नेता पहले दिन से शिवकुमारी सारधन चौहान के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे वर्तमान में पूरे विधानसभा में शिवकुमारी सारधन चौहान के पक्ष में माहौल बन गया है और यह बात कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है इसलिए अंतिम अस्त्र के रूप में इस प्रकार की भ्रामक जानकारी को मार्केट में आम जनों के बीच में भरोसा जा रहा है। सारंगढ़ भारतीय जनता पार्टी को पता है कि यह खबरें पूर्ण रूप से भ्रामक है वह फर्जी हैं कांग्रेस के इशारों पर प्रायोजित यह खबर भारतीय जनता पार्टी के जीत में मुहर लगाती है। आज की इस खबर से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ में प्रचंड मतों से जीत दर्ज कर रही है।