History of 29 November :- आज का दिन भारतीय राजनीति के इतिहास में एक अहम घटना की गवाह है. 29 नवंबर 1989 में आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. आइये आपको पूरी कहानी बताते है. साल था 1986 ये वो दौर था जब कांग्रेस पूरे पावर के साथ सत्ता में थी. लोकसभा में कांग्रेस के पास 404 सांसद थें जबकि बीजेपी के पास महज 110. लेकिन तभी 24 जून 1989 में आम चुनाव से महज चंद महीनों पहले भाजपा ने लोकसभा में ‘बोफोर्स घोटाले’ (‘Bofors Scam’) का मुद्दा उठाया. इस मुद्दे ने कांग्रेस की राजनीति में भूचाल ला दिया. दरअसल 1986 में हुई ‘बोफोर्स डील’ (‘Bofors Deal’) में भ्रष्टाचार और दलाली का खुलासा 1987 में स्वीडिश रेडियो (swedish radio) ने किया था. जिसमे आरोप था कि कंपनी ने सौदे के लिए भारतीय नेताओं और रक्षा मंत्रालय को 60 करोड़ रुपए की घूस दी. इसी घटना ने कांग्रेस की जड़ें हिला दी. नवंबर 1989 में चुनाव हुए और कांग्रेस महज 193 सीटो पर सिमट गई. इस दौरान भाजपा ने लेफ्ट पार्टियों के समर्थन से वीपी सिंह की सरकार बनवाई. अता UN में हुआ था।
आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात इजराइल और फिलिस्तीन की होगी. 29 नवंबर साल 1947 ये वो दिन था जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने फिलिस्तीन को अरब और यहूदियों के बीच बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद अगले साल 14 मई 1948 को इजराइल का गठन हुआ. बस इसी समय से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. बता दें इजराइल और हमास के बीच बीते डेढ़ महीने से जारी युद्ध के बाद अभी 6 दिन के संघर्ष विराम की स्थिति है।
आज के इतिहास के तीसरे अंश में बात ‘मुंबई हमले’ (‘Mumbai attacks’) की करेंगे. 29 नवंबर 2008 में आज ही दिन मुंबई (26/11 ATTACK) से आतकियों का साया हटा था. 4 दिन चले इस आतंकी हमले को आखिर में NSG कमांडों के दस्ते अंतिम अंजाम दिया. इस हमले में विदेशियों समेत कुल 150 से ज्यादा लोग मारे गए थें. साथ ही एक आतंकी अजमल कसाब को ज़िंदा गिरफ्तार किया गया था जिसे बाद में फांसी दी गई थी।
देश- दुनिया में 29 नवंबर का इतिहास
1516: फ्रांस और स्विट्जरलैंड ने फ्रेईबर्ग के शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.
▪️1775: सर जेम्स जे ने अदृश्य स्याही की खोज की.
▪️1830: पोलैंड में रूस के शासन के खिलाफ विद्रोह शुरू हुआ.
▪️1870: ब्रिटेन में आवश्यक शिक्षा कानून लागू हुआ.
▪️1916: अमेरिका ने डोमिनिकन रिपब्लिक में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा की.
▪️1944: अल्बानिया को नाजी कब्जे से छुड़ाया गया.
▪️1949: पूर्वी जर्मनी में यूरेनियम खदान में विस्फोट से 3,700 लोगों की मौत.
▪️1961: दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन भारत आए.
▪️1970: हरियाणा 100 फीसदी ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य पाने वाला पहला भारतीय राज्य बना.
▪️1987: कोरियाई विमान में थाईलैंड-म्यांमार की सीमा के पास विस्फोट में 115 लोगों की मौत.
▪️2012: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फिलिस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राज्य का दर्जा दिया.
▪️2015: अमेरिकी समाजशास्त्री और शिक्षाविद ओटो न्यूमैन का निधन.
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर