India vs Australia :- पांच मैचों की टी20 सीरीज में इस वक्त भारत 2-1 से आगे है. ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जड़ भारत के जबड़े से जीत को छीन लिया. ऋतुराज गायकवाड़ की 123 रन की नाबाद पारी बेकार गई. ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंदों पर 104 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की की
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में पहली जीत दर्ज की. भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है. ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक जड़कर भारत के जबड़े से जीत को छीन लिया. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए.
फिलहाल, लक्ष्य का पीछा का पीछा करने के दौरान एक वक्त पर मुश्किल में नजर आ रही कंगारू टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू वेड ने मैचजिताऊ पारी खेली. दोनों ने छठे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी बनाई. मैक्सेवल ने आठ चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. वेड के बल्ले से 16 गेंदों पर नाबाद 28 रन आए. अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 21 रन की दरकार थे. गेंदबाजी अटैक पर प्रसिद्ध कृष्णा थे, वो भारत के लिए मैच बचाने में विफल रहे।
रुतुराज ने जमकर लगाए चौके छक्के
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बेटिंग के लिए बुलाया. भले ही यशस्वी जायसवाल छह रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए हों लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 123 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने महज 57 गेंदों पर 215 की स्ट्राइकरैट से 13 चौके और सात छक्के लगाए. भारत ने महज 24 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. विकेटकीपर बैटर ईशान किशन खाता तक नहीं खोल पाए. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया. तिलक वर्मा के बैट से नाबाद 24 गेंदों पर 31 रन आए।
मैक्सवेल ने अंत में मारी बाजी
223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ट्रेविस हेड 35(18) और एरोन हर्डी 16(12) ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने साथ मिलकर 47 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद 67 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए. जोश इंग्लिश 10 रन बनाकर आउट हुए जबकि मार्कस स्टोइनिस 17 रन ही बना पाए. ग्लेन मैक्सवेल एक छोर पर डटे रहे. टीम का स्कोर जब 134 रन था तब टिम डेविड आउट हुए. इसके बाद नए बैटर मैथ्यू वेड ने मैक्सवेल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की।
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर