History of 09 January :- नौ जनवरी का दिन भारतीय वैज्ञानिकों की एक बड़ी उपलब्धि के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है.आज के दिन साल 1982 में भारत का पहला वैज्ञानिक अभियान दल अंटार्कटिका पहुंचा था. यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी. इस अभियान की शुरुआत 1981 में हुई थी और इस टीम में कुल 21 सदस्य थे। इसका नेतृत्व डॉक्टर एस जेड कासिम ने किया था. कासिम तब पर्यावरण विभाग के सचिव थे और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान के निदेशक का पद संभाल चुके थे. इस मिशन का लक्ष्य यहां वैज्ञानिक अनुसंधान करना था. इस दल ने अपनी यात्रा की शुरुआत गोवा से छह दिसंबर, 1981 को की और अंटार्किटक से 21 फरवरी, 1982 को वापस गोवा पहुंच गए।
हर साल 9 जनवरी को देश के विकास में भारतवंशियों के योगदान पर गौरवान्वित होने के लिए प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन का कनेक्शन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से रहा है. 9 जनवरी, 1915 को महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश वापस आए थे इसलिए 9 जनवरी की तारीख को प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के लिए चुना गया. पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का फैसला एलएम सिंघवी की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा स्थापित भारतीय डायस्पोरा पर उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों के अनुसार लिया गया था. 8 जनवरी 2002 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने की घोषणा की।
आज के ही दिन मशहूर गायक महेंद्र कपूर साहब का जन्म 09 जनवरी 1934 को अमृतसर में हुआ था. संगीत को जानने वाले लोग उन्हें गायकों की उस श्रेणी में रखते थे जो हर तरीके के गाने बखूबी का गा सकते थे. ‘किसी पत्थर की मूरत से’ हो या ‘नीले गगन के तले’ ऐसे कई गीत जो उन्होंने गाए वो सदाबहार हो गए. देश ही नहीं विदेशों में भी लोग उनके गीतों के कायल थे. जिस फिल्म इंडस्ट्री में रफ़ी साहब, किशोर दा और मुकेश जैसे दिग्गज नाम थे वहां अपनी एक अलग पहचान बनाने का काम सिर्फ महेंद्र कपूर ही कर सकते थे।
रिपोर्टर गजाधर पैंकरा, जशपुर