रायगढ़ तमनार मिलूपारा, हीरालाल राठिया लैलूंगा, विकासखंड तमनार की ग्राम पंचायत नीलू पर में संकुल स्तरीय क्रीडा व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथियों के द्वारा मां वीणा वादिनी की छायाचित्र के सामने पूजा अर्चना कर खेल को शुभारंभ किया गया सभी विद्यालयो की प्रतिनिधि बच्चो
शाला ध्वज पकड़ मार्च फास्ट करते हुए अतिथि मंच मंच के समक्ष गुजरते हुए खेल ध्वज के सम्मान में सलूट कर कदमताल करते हुए आगे बढ़ते चले गए यह देश देखते ही बड़ा रहा था मार्च फास्ट के पश्चात सभी बच्चों ने खेल भावना एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत के साथ किया गया स्कूल के शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और स्कूल के बच्चों के द्वारा संस्कृत गीतों के नित्य कर अतिथियों का भी स्वागत किया गया। अतिथियों को गुलदस्ता फूल माला सा सम्मान भेंट किया गया
इसके पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र दुबे जी सीएसआर हेड अदानी ,श्री सुखसागर कलंग जी जनपद सदस्य उरबा, श्री बंशीधर चौधरी जी अध्यक्ष भाजपा मंडल रोडोपाली ,उद्धव भगत जी उप सरपंच ग्राम पंचायत मिलुपारा ,अशोक पटेल जी उपसरपंच ग्राम पंचायत लालपुर शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री भिख लाल नायक जी हाई स्कूल मिलुपारा ,सीताराम चौधरी जी आदर्श ग्राम में भारतीविद्या मंदिर मिलुपारा ,श्री बहादुर सिदार जी माध्यमिक शाला अध्यक्ष मिलूपारा,प्रेम शंकर पटेल जी प्राथमिक शाला सिदारपारा ,फणींद्र गुप्ता जी प्राथमिक शाला खर्रा, दिलीप नायक जी, ओत राम सीदार,बेदराम चौहान सर जी, टेकराम चौधरी, लालपुर पंचायत सचिव ईया राम सिदार, राम दयाल पटेल, पिंटू पटेल जी, पत्रकार साहू जी और सभी शाला के शिक्षक शिक्षिकाएं गरिमामई उपस्थिति रही।