सोशल मीडिया पर एक टीटीई की गुंडागर्दी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में TTE एक यात्री से हाथापाई कर रहा है. स्लीपर कोच में सवार यात्री के साथ टीटीई बेरहमी से पिटाई कर रहा है. वहीं यात्री युवक हाथ जोड़कर पूछता रहा कि मेरी गलती क्या है सर बता दीजिए… लेकिन टीटीई थप्पड़ बरसाता रहा.
वायरल वीडियो 18 जनवरी यानी आज का बताया जा रहा है. बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (15203) में TTE ने यात्री की बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि टीटीई और यात्री के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद टीटीई ने उसे बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद टीटीई के खिलाफ लोगों में भारी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर रेल अधिकारियों ने भी फिलहाल पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो कब का है और कहां है.