हीरालाल राठिया लैलूंगा
खरसिया के ग्राम नहरपली मे सरकारी तालाब के पास ईस्थित शिव जी की मंदिर है जिससे ग्राम जनो और लोगो द्वारा मंदिर मे पूजा की जाति है इससे गांव के लोगो की अस्था जुड़ी हुई है और शिव शंकर जी की पूजा की जाति है जिसमे आज दिनांक 19/1/24 को तोड़ फोड असमाजिक तत्वों द्वारा की गयी है जिसमे शंकर जी की मूर्ति,नंदी जी की मूर्ति और गुम्बत को तोड़ दी गयी है
कंपनी होने के करण बहार से भी लोग आकर रहते है और संत फिजा मे दूषित वातावरण फैला रहे है गांव के लोगो मे इसको लेकर आक्रोश बढ़ गया है जिसकी शिकायत भी भूपदेवपुर थाना मे कर दी गयी है और थाना प्रभारी द्वारा भी आश्वास्त किया गया है इस पर उचित कार्यवाही करके दोसी को उचित सजा दी जाएगी । जिसमे ग्राम के तेजस पटेल , धर्मेश नायक , धर्मेश सिदार ,विकास खड़िया , दिगंबर राठिया ,करण राठिया और समस्त ग्राम वासी उपस्तिथ थे ।