बरगांव विद्यालय में स्काउट गाइड और रेडक्रॉस के छात्रों के साथ आज 75 में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जहां एक और विद्यालय में बच्चों के साथ झंडा फहराकर मिठाई बाँटकर खुशियां मनाई गई वहीं ग्राम बरगांव के बुजुर्गों के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती ज्योति तिर्की के निर्देशन में रेड क्रॉस एवं स्काउट प्रभारी सहित सुश्री आरती डुंगडुंग, मनीषा भगत ने मिलकर ग्राम के बुजुर्गों के घर-घर जाकर फल एवं से बूंदी वितरित किया गया
साथ ही बुजुर्गों के साथ वार्तालाप उनके सेहत की जानकारी और उनके समय में मनाया जा रहे गणतंत्र दिवस पर चर्चा की गई यह विद्यालय के द्वारा एक नया प्रयोग बुजुर्गों के साथ उनके दुख दर्द और बांटने और उनके चेहरे पर खुशियों को लाने का एक अभिनव प्रयास था बुजुर्गों ने अपने काल में मनाई जा रहे गणतंत्र दिवस और उनके घर जाकर स्काउट गाइड एवं रेड क्रॉस के बच्चों सहित शिक्षकों को देखकर भाव विभोर हो गए समाज में बुजुर्गों के प्रति बढ़ती अपेक्षा और अनदेखी के प्रति विद्यालय की इस दृष्टि कि उन्होंने काफी सराहना की और विद्यालय में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता निभाने का वादा किया है।