रोहित यादव / सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ सरकार के पहले बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी ने कहा है कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार और उनके वित्त मंत्री द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह सिर्फ आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए एक ख्याली पुलाव बजट है उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह निराशाजनक है
छत्तीसगढ़ बजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी ने कहा है कि साय सरकार का पहला बजट 1.47 लाख का हैं लेकिन आम जनता को लॉली पॉप देने जैसा वाला बजट निकला ,अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक रहा है, इस बजट में युवाओं के रोजगार के दिशा में कोई भी दूरदर्शीता नही दिख रहा है, ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है। बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 1 लाख़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं, उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए। कॉलेज जाने वाले छात्रों से वादा था यात्रा भत्ता देने का जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष मरावी ने कहा है कि बजट प्रतिवर्ष के लिए होता है, लेकिन बीजेपी हमेशा की हसीन सपने 2047 तक का दिखा रही है , मरावी ने कहा है 2014 का ही घोषणा पत्र पूरा नही कर पाई, और साय सरकार मोदी गारंटी की बात करते है ,छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत आज का बजट अभिभाषण पूरी तरह से भाजपा के चुनावी जुमलो की तरह ही था। नक्सलवाद पर सरकार की सिर्फ हिंगे हांकने का काम किया हैं , आम बस्तरियों के लिए इस बजट में कुछ नही मिला हैं प्रदेश की जनता से ज्यादा प्रधान मंत्री को खुश करने के लिए बनाया गया यह बजट निर्रथक है ।