जिला ब्यूरो चीफ ध्रुव जायसवाल
एमसीबी/ प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे द्वारा सन् 1988 से संचालित लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जी.एम. कॉम्प्लेक्स में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगीता श्रीवास्तव संपदा महिला मंडल समिति एवं अध्यक्षा चिरमिरी, पुर्व महापौर के. डमरू रेड्डी, एस ई सी एल प्रबंधन के एपीएम संजय दास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एमसीबी संजय सिंह, लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल लाहिड़ी शिक्षण समिति अध्यक्ष प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे, शाला प्रभारी वाचस्पति दुबे, शाला प्रशासक राणा दास, स्कूल प्राचार्या अम्रिता भट्टाचार्य के उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के शुरुआत में देवी मां सरस्वती, छत्तीसगढ़ी महतारी एवं
लाहिड़ी दादू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके उपरांत मंच संचालन लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा कुल पच्चीस प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें सर्व प्रथम शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति हुई, प्रस्तुति के उपरांत मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, जिसके बाद बच्चों द्वारा एक से एक खूबसूरत प्रस्तुतियां की गईं जिनमें शिव तांडव प्रस्तुति, मोबाइल का दुष्प्रभाव के विषय पर नाट्य प्रस्तुति, संबलपुरी नृत्य, गुजराती नृत्य गरबा एवं डांडिया, मराठी नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया, जिसमें छोटे बच्चों के साथ उनके परिजनों ने भी स्टेज पर प्रस्तुति दी, जो एक नई शुरुआत की झलक थी, कि किस तरह बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके परिजन उन्हें विभिन्न कलाओं में उनका समर्थन इस नवयुग में करते हैं और उन्हें उनके जीवन में प्रोत्साहित करते हैं ना कि उनका मनोबल तोड़ते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी को पुरस्कृत कर स्वल्पाहार का प्रबंध किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्कूल स्टाफ का विशेष योगदान देखने को मिला।