जशपुर जिले के मनोरा खरसोता में संकुल स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता संकुल प्राचार्या श्रीमती निर्मला भगत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें संकुल अन्तर्गत आने वाले सभी प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के शाला स्तर पर चयनित पांच-पांच प्रतिभागी शामिल किए गए थे आज की इस क्वीज प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि दिनेश्वर प्रधान जनपद पंचायत सदस्य मनोरा की उपस्थिति में संपन्न हुआ प्रा शा स्तर से प्राशा-जयमरगा प्रथम स्थान पर एवं माशा स्तर से पूर्व माशा खरसोता प्रथम पर रहे इस अवसर पर प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि एवं संकुल प्राचार्या के कर कमलों से पुरूषकृत किया गया , पूर्व माशा खरसोता से प्रधान पाठक श्री रघुनंदन राम नायक प्रधान पाठक,
माशा अलीटोली से श्री तिनतियुस टोप्पो प्रधान पाठक, ऐरेनियुस मिंज, ललित केरकेट्टा, ललकी बाई, पुष्पा भगत, राकेश भगत, रामकुमार राम, राजू राम भगत, लालदेव राम ज्योति प्रकाश, श्री देवबल राम, कार्यक्रम में उपस्थित रहे। श्री बलदेव राम ओहदार,श्रीमती कुंजावती भगत, श्री विवेक कुमार गुप्ता, श्री योगेश प्रधान के द्वारा प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा
दिनेश्वर प्रधान जनपद पंचायत सदस्य एवं प्राचार्या के द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को, अभिभावकों को इस तरह की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित किया गया।
गणित एवं विज्ञान क्लब के द्वारा “विज्ञान प्रदर्शनी'” सम्पन्न
शासकीय उच्चतर माशा खरसोता विकास खण्ड मनोरा जिला जशपुर
“विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन विद्यालय स्तर पर दिनांक 10/2/2024 शनिवार को क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य श्री दिनेश्वर राम प्रधान एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार पटेल, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री तरूण कुमार पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुआ /शिक्षकों के मार्गदर्शन में में छात्र छात्राओं के द्वारा गणित एवं विज्ञान और अन्य विषयों पर चार्ट, ड्राइंग, रंगोली, माडल का निर्माण कर प्रदर्शन तथा प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान के प्रति रूचि, रचनात्मकता का विकास, सृजनात्मक कौशल और कुशल नेतृत्व, क्षमताओं का विकास के लिए अवसर प्रदान करना। प्रश्न के माध्यम से संकोच, भय दूर करना एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे – नीट, जेईई के लिए तैयार करना।
मुख्य अतिथि श्री दिनेश्वर राम प्रधान के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा इस प्रदर्शनी को सराहना गया और छात्रों को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित किया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोरा के द्वारा छात्रों द्वारा बनाए गए माडल, रंगोली, ड्राइंग चार्ट का अवलोकन किया गया और उनके द्वारा गणित विज्ञान के साथ साथ अन्य सभी पर विशेष चर्चा की गयी साथ ही वैज्ञानिक सोच बनाने हेतु प्रेरित किया गया । बोर्ड एक्जाम में अच्छे अंक एवं टाप टेन में जगह बनाने की बात करते हुए श्री रामदयाल राम प्रधान (संकुल समन्वयक) के द्वारा 10 वीं 12 के छात्र यदि बोर्ड परीक्षा में टाप टेन में जगह बनाने पर 5000 रुपये देने की घोषणा की गई। तथा प्राचार्या महोदया श्रीमती निर्मला भगत के द्वारा 10000 रुपये, कोई विषय में 100 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर 5000 रुपये तथा शिक्षकों को भी सम्मानित करने की बात कही गई
इस माडल, रंगोली, चार्ट निर्माण में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया ।
विभिन्न प्रकार के इन माडलों, चार्ट निर्माण, रंगोली प्रतियोगिता का निर्णायक दल में श्री बलदेव राम ओहदार, श्रीमती कुंजावती भगत शिक्षक माशा खरसोता एवं संकुल समन्वयक श्री रामदयाल राम प्रधान सम्मिलित थे जिन्होंने सभी पहलुओं को बारीकी से अवलोकन किया।