सारंगढ़ न्यूज
आज दिनांक 12 फरवरी सोमवार को सारंगढ़ वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद मयूरेश केशरवानी ने वार्ड की समस्याओं को लेकर कलेक्टर कुमार लाल चौहान से मुलाकात की जिस पर कलेक्टर ने जल्द समस्या निराकरण की बात कही। गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 04 का एक बड़ा हिस्सा अतिपिछड़ा द्वोत्र के रूप में जाना जाता है। वार्ड के एक बडे हिस्से में साहनी मोहल्ला और चिंगरीपाली आता है जो 2016 से पहले ग्राम पंचायत रानीसागर का हिस्सा हुआ करता था। नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद भी उक्त वार्ड में विकास के कोई कार्य सिद्ध नही हुए हैं जिसके कारण वार्ड वासी परेशानी में रहते हैं। पार्षद मयूरेश केशरवानी के द्वारा 26 सितम्बर 2022 को भी मोहल्लेवासियों की समस्या को आवेदन के माध्यम से तात्कालीन कलेक्टर के पास रखा गया था लेकिन इन डेढ़ वर्षों में किसी प्रकार की कोई राहत वार्ड वासियों को नही मिली जिसके कारण आज पुनः आवेदन के माध्यम से कलेक्टर सारंगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उक्त मोहल्ले से जुडे मुख्य विषयों को उठाया गया जिससे वार्ड में व्याव्त समस्याओं का निदान हो सके। वार्ड वासियों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में निम्न बिंदुओं के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रेषित किया गया था। 1. यह कि साहनी मोहल्ला में जर्जर स्कुल भवन को लेकर पुर्व में आवेदन प्रेषित किया गया था जिस पर संज्ञान लेते हुए पुर्व कलेक्टर महोदय के पहल से अतिरिक्त कक्ष के रूप में आरईएस विभाग द्वारा नए भवन का टेंडर प्रक्रिया आदि हुआ और ठेकेदार को कार्यआदेश भी हो गया लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण आज पर्यन्त कार्य प्रारंभ नही हो गया है। उक्त स्कुल भवन के कार्य का तत्काल सम्पन्न करवाने का कष्ट करें। 2. यह कि साहनी मोहल्ला व चिंगरीपाली स्थित तालाब में प्रतिदिन 500 से अधिक लोग निस्तारी आदि का कार्य सम्पन्न करते हैं किन्तु दोनो ही तालाबों में विगत 20 वर्षों में एक बार भी तालाब गहरीकरण का कार्य नही हुआ है जिसके कारण तालाब की स्थित अति जीर्ण हो चुकी है। डीएमएफ अथवा अन्य किसी भी मद से दोनो तालाबों का गहरीकरण करने की कृपा करें ताकि समस्याओं से निजात मिल सके। 3. यह कि पीएम आवास योजना राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर सरकार की बहुत ही महत्तवकांक्षी योजना है।
साहनी मोहल्ले के 125 परिवार विगत 100 वर्षों से उक्त स्थान में निवासरत हैं। आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभुमि से होने के कारण उक्त मोहल्ले वासियों के पास भुमि का कोई पट्टा नही है जिसके कारण उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। उक्त मोहल्ले वासियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का कष्ट करें। 4. यह कि साहनी समाज सारंगढ़ की सबसे बडी सामाजिक आबादी वार्ड क्रमांक 04 में निवास करती है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उक्त समाज अपना स्वंय का सामाजिक भवन निर्माण करवा पाने में एवं जमीन आबंटन करवा पाने में असक्षम है। आपसे विनम्र अपील है कि उक्त मोहल्ले में साहनी समाज के भवन हेतु डीएमएफ फंड से अथवा किसी अन्य फंड से राशि उपलब्ध करवाने का कष्ट करें। 5. यह कि साहनी मोहल्ला स्थित तालाब जहां पर प्रतिदिन 300 से अधिक लोग निस्तारी कार्य संपादित करते हैं उक्त तालाब के किसी भी घाट में परदा दिवाल नही है जिसके कारण मुख्य राज मार्ग के इस तालाब में महिलाओं का निस्तारी कार्य संपादित करने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपसे अपील है कि तालाब के चारो तरफ सभी पानी घाटों में परदा दिवाल बनवाने का कष्ट करें। 6. यह कि साहनी मोहल्ले में छोटे बच्चों के खेलकुद हेतु किसी प्रकार के कोई गार्डन की व्यवस्था नही है जिसके कारण मोहल्ले के सभी बच्चे मुख्य सड़क में खेलतु कुदते रहते हैं जिससे किसी भी समय गंभीर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है कृपया उक्त वार्ड में बच्चों के लिए गार्डन झुले आदि का प्रबंध करने की कृपा करें। उक्त बिंदुओं के द्वारा वार्ड की समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष उठाया गया साथ ही साथ कोई सुविधा कार्य नही होने के स्थिति में वार्ड वासियों के द्वारा आंदोलन के मार्ग अपनाए जाने की बात भी कही गई।
वार्डवासियों की समस्या का होगा निराकरण- कलेक्टर चौहान
वार्डवासियों के आवेदन को कलेक्टर कुमार लाल चौहान ने गौर से सुना और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उक्त मोहल्ले का दौरा किया जाएगा और सभी समस्याओं को एक साथ तो नही लेकिन धीरे धीरे समस्याओं से निजात दिलाई जाएगी। पीएम आवास के विषय में भी गंभीरता दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों के समस्याओं को निराकृत किया जा सके। इसके अलावा तालाब गहरीकरण के संदर्भ में भी जल्द ही कोई रास्ता निकालने की बात कलेक्टर कुमारलाल चौहान के द्वारा कही गई।
वार्ड की समस्या का निदान प्रथम प्राथमिकता- मयूरेश केशरवानी
वार्ड के पार्षद और भाजपा जिला मिडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी ने कहा कि वैसे तो मेरा सेवा का क्षेत्र ब्लॉक कालोनी से लेकर भारत माता चौक होते हुए रायगढ़ रोड और सोहनी मोहल्ला के साथ चिंगरीपाली तक आता है लेकिन वार्ड का साहनी मोहल्ला और चिंगरी पाली अपेक्षाकृत रूप से बहुत पिछडा हुआ है। आज भी उक्त क्षेत्र मुलभुत सुविधाओं से वंचित है। आज विभिन्न मांगों के माध्यम से उक्त क्षेत्र के विकास हेतु बात कही गई है। 2 वर्ष का पार्षदी कार्यकाल कांग्रेस के सरकार में रहा जिसके कारण मेरे वार्ड को विकास कार्यो में महत्तव अन्य वार्डों के अपेक्षानुरूप कम मिला लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद किसी भी वार्ड के विकास में कोई भेदभाव नही होने दिया जाएगा और सारंगढ़ के विकास में पुरा फोकस किया जाएगा।