जशपुर:- शुक्रवार को जशपुर जिले के कंडोरा में महाकुल समाज की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की शुभारंभ सर्वप्रथम स्थापित राधाकृष्ण जी का पूजा अर्चना कर की गई । शुक्रवार को हुई इस आपातकाल बैठक में पूरे प्रदेश भर के सामाजिक पदाधिकारी गण मुख्य रूप से मौजूद रहे। बता दें समाज में गुटबाजी और मनमानी करने के साथ अनेक आरोप लगे प्रदेश महासचिव की सत्यता जांच टीम गठित की गई थी जिनको 15 दिवस के अंदर प्रदेश टीम को रिपोर्ट सौंपनी थी उसी क्रम में आपात बैठक आयोजित में प्रदेश कार्यसमिति के द्वारा टीम गठित की गई थी जिसमे उनके द्वारा समाज मे मनमानी और ग्रामीण समाज मे भी फुट डालने का आरोप लगा था उसे देखते हुए जांच गठित टीमों के द्वारा अम्बिकापुर जाकर जिनके ऊपर आरोप लगा था प्रदेश महासचिव टी आर बारीक पर लगाये गए सारे आरोप सही पाया गया, जिसको गठित टीम आज प्रदेश कार्यालय की बैठक में रखा और सर्वसमिति से टी आर बारीक पर कार्यवाही करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया गया। बता दें अम्बिकापुर के टी आर बारीक के द्वारा महाकुल समाज के धार्मिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न कर शिकायत बाजी कर के स्थानीय समाज के लोगों में फूट डालने में अहम भूमिका रही है जो जांच टीम द्वारा सत्य पाई गई थी।
प्रदेश अध्यक्ष डमरूधर यादव के द्वारा स्वास्थ्यगत कारण वस दी गई त्याग पत्र जो महीने भर पहले उनके द्वारा प्रदेश कार्यसमिति को दी गई थी जिनका त्याग पत्र को आज आहूत की गई प्रदेश स्तरीय बैठक में उनका त्याग पत्र को स्वीकार किया गया और डमरूधर यादव को पदमुक्त किया गया। ततपश्चात तत्काल समाज में लंबे समय से सेवा दे रहे बगीचा लोटा के भगवानों यादव को महाकुल समाज का प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रदेश बॉडी में पदस्थ तीन सचिवों को प्रदेश महासचिव का दायित्व सौंपा गया। नए प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पश्चात समाज के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार दिखाई दे रही है। समाज के इस बैठक में जशपुर, बगीचा, कुनकुरी,दुलदुला, फरसाबहार, कांसाबेल, पत्थलगांव, लैलूंगा, धरमजयगढ़, रायगढ़, अम्बिकापुर , लुंड्रा के सामाजिक पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे। आज के इस बैठक में समाज के आने वाले पीढ़ी और गतिविधि को लेकर कई विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया और आने वाले समय में बहुत जल्द इसका परिणाम पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा एक नई ऊर्जा के साथ नई रणनीति के साथ समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प प्रदेश महाकुल समाज ने आज लिया है।