बसंत यादव
नगर परिषद केवलारी वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड क्रमांक 14 की मुख्य नवीन सीसी सड़क की हाल बेहाल
केवलारी। आम जनमानस के लिए सड़कों का बनाकर वहां के रहवासियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था के लिए शासन कई करोड़ राशि खर्च करती है लेकिन नीचे तक पहुंचने पर आज भी पारदर्शिता होने के बाद भी कहीं ना कहीं शासन की राशि का दुरुपयोग लोग आसानी से कर ही जाते हैं।
सीसी सड़को के निर्माण कार्य पर नगर परिषद के जिम्मेदारों पर अब प्रश्न खड़े हो रहे गुणवत्ता विहीन सड़को में शासन की राशि के दुरुपयोग और आम जनमानस को मिलने वाली सुविधा में दुविधा के सहभागी बने उपयंत्री सीएमओ तथा ठेकेदार।
मानकों के आधार पर नहीं किया काम*
सीसी रोड में क्रेशर गिट्टी का खर्च बचाने के लिए फर्शी गिट्टी का उपयोग बीच-बीच में कर दिया जाता है या क्रेशर गिट्टी और फर्शी गिट्टी का मिलावट कर दिया जाता है। इसके अलावा क्रेशर गिट्टी से कहीं सस्ती बेस बोल्डर गिट्टी का भी उपयोग कर दिया जाता है, जिससे सीमेंट की मजबूत पकड़ लंबे समय के लिए नहीं रहती।ज्यादातर सीसी रोड पर वाइब्रेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वाइब्रेटर चलाने से कांक्रीट सही तरह से ठोस रूप से जमता है। इससे मसाले की खपत कुछ हद तक बढ़ती है, जिसे बचाने के लिए वाइब्रेटर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। कई वार्ड क्रमांक 14 व 9 में नई सीसी रोड से उड़ रही धूल, यह वार्ड वासियों का मानना है की सड़क की गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए मनमाने ढंग से निर्माण कराया गया है। सड़क निर्माण में दाब गुणवत्ता लाने के लिए वाइब्रेटर का उपयोग करना जरूरी होता है जिससे सड़क में मजबूती आती है और वह लंबे समय तक टिकती है, लेकिन इसकी नगर परिषद केवलारी में अनदेखी की गई है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार कार्य नहीं किया गया है।