ओंकार साहू जिला बलौदाबाजार
ग्राम कड़ार (भाटापारा) निवासी, शा उ मा वि डमरू (बलौदाबाजार) के व्याख्याता के पद पर कार्य करने वाले जगदीश “हीरा” साहू का रिकॉर्ड सबसे तेज हनुमान चालीसा पाठ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से प्रमाणपत्र, मेडल, पेन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड 2024 किताब, बैज तथा स्टीकर प्रदान किया गया। यह रिकॉर्ड दर्ज करके जगदीश हीरा साहू एवं परिवार बहुत प्रसन्न है क्योंकि बचपन से ही धार्मिक आस्था से जुड़े हैं और उसी क्षेत्र में रिकॉर्ड दर्ज करना अपने आप में सुखद है। जगदीश “हीरा” साहू सुर गंगा मानस परिवार एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक लोकमंच कड़ार (छत्तीसगढ़) के संथापक हैं और इनके द्वारा जिला और राज्य स्तर पर विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रमों में निरंतर सहभागिता दी जा रही है। जैसे ही साहित्यकार मित्रों, स्काउट मित्रों, संगीत प्रेमियों, शिक्षक मित्रों तथा विद्यालय स्टॉफ के लोगों को यह पता चला सभी आगे बढ़कर बधाई दे रहे हैं। अंचल के लोगों में खुशी की लहर है।