संबंधित विभागों को सुबह ही सूचित कर दिया गया है लेकिन अब तक कोई देखने नहीं आया?बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बार फिर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, यहां एक जंगल में बैल की करेंट लगने से मौत तो हो गई लेकिन संबंधित विभाग सूचना के बावजूद न देखने आया न जांच करने वहीं पहाड़ी कोरवा (विशेष पिछड़ी जनजाति) किसान सुबह से भूखे प्यासे अपने बैल की रखवाली कर रहा है ।
बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बार फिर कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, यहां एक जंगल में बैल की करेंट लगने से मौत तो हो गई लेकिन संबंधित विभाग सूचना के बावजूद न देखने आया न जांच करने वहीं पहाड़ी कोरवा (विशेष पिछड़ी जनजाति) किसान सुबह से भूखे प्यासे अपने बैल की रखवाली कर रहा है ।
यहां से वीडियो देखें
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ ब्लॉक के भरत पुर जोकापाठ घाटी है जहां के किसान घुरन राम पिता धनेश राम जाति (विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा) का बैल आज सुबह जब चरने जंगल की ओर आया उसी दौरान रोड किनारे पेड़ गिरने से बिजली का तार नीचे झूल रहा था उसी बीच बैल भी वहां पहुंचा और हाई वोल्टेज की करेंट लगने से बैल का एक हिस्सा पूरी तरह से जल गया और उसकी मौत हो गई ।
मामले में मवेशी मालिक पहाड़ी कोरवा ने बताया की सुबह ही सभी विभागों को पंचायत को सूचित किया जा चुका है लेकिन कोई भी अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंचा है।
किसान का एक ही सहारा बैल था जिससे वह खेती किसानी कर परिवार का गुजारा करता था अब मुआवजे की आस लगाए बैल का पहरा कर रहा है ।