Chhattisgarh Marriage News/छत्तीसगढ़ के कोरिया में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर दूल्हे को शराब के नशे में देख जमकर हंगामा हुआ. इस बीच दूल्हे को नशे में धुत्त देख दुल्हन ने भी यह कहकर शादी से इंकार कर दिया कि नहीं चाहिए शराब लड़का.
वहीं, विवाद बढ़ते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए, जिन्हे देख बाराती भी भाग निकले. इस बीच दूल्हे के परिजनों ने माफी भी मांगी लेकिन दुल्हन के परिजन किसी भी बात के लिए राजी नहीं हुए.
दरअसल, छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायत आनी निवासी रामचरण की बेटी लवन्ती की शादी पटना के ग्राम बरदिया के रहने वाले राम अवतार के बेटे रमेश कुमार के साथ तय हुई थी. बीती रात सेहरा बांधे दूल्हा रमेश कुमार गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा. वधु पक्ष के लोगों ने बारात का स्वागत किया. इस दौरान कई रस्में पूरी की गई. इस दौरान आरती उतारने के लिए दुल्हन की मां रजंति पहुंची तो देखा कि दूल्हा शराब के नशे में धुत है. दूल्हे के शराब के नशे में धुत होने की खबर जैसे ही दुल्हन लवन्ती को लगी तो उसने शादी से इंकार कर दिया.
फिलहाल, इसके बाद हंगामा होने लगा, मामला बिगड़ता देख बाराती भी मौके से भाग निकले. इस बीच दूल्हा रमेश कुमार व उनके परिजनों ने भी दुल्हन पक्ष से माफी मांगते हुए शादी सम्पन्न कराने का निवेदन किया लेकिन दुल्हन व उनके परिजन किसी की बात सुनने तैयार ही नहीं थे. दुल्हन लवन्ती का कहना है कि वो ऐसे लड़के से बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहेगी. जो शराब या किसी तरह के नशे का सेवन करता हो.
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर