Chhattisgarh News/बलरामपुर :- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्थित शासकीय स्कूल के प्रचार्य पर शिक्षिकाओं से बुरा बर्ताव करने और स्कूल परिसर के पेड़ काटने का आरोप लगा था। जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं, बिना मंजूरी लिए पेड़ काटवाने और शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार करने का काम कर रहे थे। हालांकि अब उनपर सरगुजा के आयुक्त ने कार्रवाई कर दी है।
4 बड़े पेड़ों को कटवा दिया गया
बता दें, प्राचार्य ने स्कूल परिसर में लगे 4 बड़े पेड़ों को काट दिया और किसी अधिकारी से मंजूरी भी नहीं ली। इसके अलावा कई बार शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी। जांच के बाद प्राचार्य पर यह आरोप सिद्ध हो गए हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
अंबिकापुर में किया अटैच
फिलहाल जानकारी के मुताबिक, निलंबित करने के बाद प्राचार्य खलखो को अंबिकापुर में अटैच कर दिया गया है। यह आदेश प्राचार्य को मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक और शिक्षा की तरफ से दिया गया है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर