Unnao Bus Accident Latest Update: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बस और टैंकर में भीषण टक्कर देखने को मिली है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और 30 से अधिक लोगों के घायल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अब इस हादसे का वीडियो भी सामने आ गया है।
हादसे ने झकझोरा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा आज सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। यात्रियों से भरी बस दूध के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर थी। तभी बांगरमाऊ कोतवाली के पास भीषण हादसा हो गया। हादसे के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए और वहां का मंजर देखकर सभी लोग दंग रह गए। बस के परखच्चे उड़ गए हैं। हर तरफ बिखरी लाशें और खून से लथपथ सड़कें देख टक्कर का अंदाजा लगाया जा सकता है।
वहीं बता दें कि यात्रियों से भरी बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी। बस लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर पहुंची थी। तभी उन्नाव के करीब बांगरमऊ कोतवाली इलाके में बस दूध से भरे एक टैंकर से टकरा गई। दरअसल टैंकर बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। टैंकर जैसे की बस को ओवरटेक करके आगे निकला तभी बस अनियंत्रित हो गई। ऐसे में तेज रफ्तार से चल रही बस दूध के टैंकर से जा भिड़ी। ये हादसा काफी भयानक था। इसका सबूत वीडियो में देखा जा सकता है।
घायलों को ट्रामा सेंटर में किया गया भर्ती
दरअसल, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। पुलिस ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया। डॉक्टर्स ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया।वहीं 30 के आसपास लोगों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
मौके पर पुहंचे डीएम और एसपी
फिलहाल, हादसे की जानकारी मिलते ही उन्नाव के डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्नाव के डीएम गौरांग राठी का कहना है कि यात्रियों से भरी ये बस बिहार के मोतीहारी से चली थी। आज सुबह आगरा एक्सप्रेस वे पर बस का एक्सीडेंट हुआ। पीछे से आने वाले टैंकर से बस टकरा गई। इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्या में यही लग रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। बाकी मामले की जांच की जा रही है।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर