शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोखंडी में संकुल स्रोत् शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चो को तिलक लगाकर स्कूल गणवेश मिठाईं और पुस्तक वितरित करते हुए शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्रों पर धूप दीप अर्पित कर आरंभ हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में लोखंडी के सरपंच श्रीमती अनिमा एक्का सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा जी सहित शाला विकास प्रबंध समिति के सदस्य सहित ग्राम के पालक एवम् नागरिक उपस्थित थे ।
संकुल स्रोत् केंद्र आंगनबाड़ी , प्राथमिक शाला ,माध्यमिक शाला , एवम् हायर सेकेण्डरी लोखण्डी के सभी शिक्षक उपस्थित थे । सबसे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत क्रमशः प्राचार्या श्रीमती बुनकर एवं अन्य शिक्षकों द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में प्रवेश लेने वाले बच्चो सहित प्राथमिक शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चो सहित कक्षा 6वी प्रवेश लेने वाले मिडिल स्कूल एवम् कक्षा 9वी में प्रवेश लेने वाले एवम् अन्य जो बच्चे पास किए हैं उनके साथ मिलकर यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
छोटे बच्चो के पाव पखारकर उनके नन्हें कदमों का स्वागत किया गया ।मिठाई ,गणवेश मुख्य अतिथि के हाँथो से पाकर बच्चो के चेहरे में ख़ुशी खिल उठा ।मुख्य अतिथि द्वारा बच्चो को स्कूल में अनुशासन पालन कर अच्छे से शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया । विशिष्ट अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा ने भी संबोधित करते हुए बच्चो को प्रेरणास्वरूप आशीर्वाद वचन दिया।संस्था के प्रमुख श्रीमती बुनकर द्वारा कार्यक्रम के अंत में जो बच्चे नेशनल स्तर से शॉपट बॉल प्रतियोगी में जीतकर आयी छात्रा को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कराया गया ।साथ में जो बच्चे वर्ष भर नियमित उपस्थित रहे एवम् जो अच्छे पालक को पुरस्कृत कराया गया। श्रीमती बुनकर ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही नये उचाई को छूआ जा सकता है।