Chhattisgarh Corona Virus New Case :- छत्तीसगढ़ नहीं कोरोना वायरस दुनिया भर में तबाही मचा रहा है। फिर एक बार छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस की शिकायत आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना की वजह से अभी भी हर हफ्ते 1700 से अधिक लोग जान गंवा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, भारत में भी अब फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। इसकी वजह से फिर एक बार चिंताएं बढ़ी गई हैं। हाल ही में देश में कोरोना एक नया मामले सामने आया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक 66 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। आश्चर्य की बात यह है कि संक्रमित की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।
एलर्ट में मोड में स्वास्थ्य विभाग
आपको बता दें कि बिलासपुर में करीब 1 साल बाद कोरोना का कोई मामला सामने आया है। इसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग अब एलर्ट मोड में आ गया है। ऐसे में यह सलाह दी जा रही है कि ऐसे में फिर से लोगों को जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।
◾बार-बार हाथ धोएं
◾घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें
◾ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
◾सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करें
◾अच्छी डाइट लें
◾इम्यूनिटी बढ़ाने वाले चीजों का सेवन करें
कोरोना वायरस के लक्षण न करें अनदेखा
◾बदन दर्द
◾पूरे शरीर की मांसपेशियों व हड्डियों दर्द
◾बुखार आना
◾बहुत ठंड लगना
◾नाक बहना
◾सर्दी-जुकाम
◾गले में खराश
◾हल्की खांसी
अगर कोई व्यक्ति इस तरह के लक्षण अक्सर नोटिस करता है, तो ऐसे में इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इससे आप किसी गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।
डेंगू और मलेरिया ने भी बढ़ाई चिंताएं
फिलहाल सिर्फ कोरोना ही नहीं, इन दिनों देश में डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां भी काफी तेजी लोगों में फैल रही है। इन दिनों आपकी अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत है। इसकी वजह से भी देश में चिंता की स्थिति बनी हुई है। अब तक इनकी वजह से कई लोगों की जान जा चुकी हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर