Jashpur Elephant News/जशपुरनगर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शुक्रवार रात तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम केरसई में हाथियों के दल ने एक घर को तोड़ दिया और घर में सो रहे दो सगे भाइयों को पटक-पटककर मार डाला।
वहीं, परिवार के अन्य सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवाें काे कब्जे में लेकर शनिवार सुबह पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। न रात को नींद न दिन को करार है।
दरअसल, तपकरा के ग्राम केरसई गांव में शुक्रवार रात पांच हाथियों का दल गांव में पहुंचा। इस दौरान उत्पात मचाते हुए हाथियों के दल ने एक घर काे ताेड़ दिया और घर में साे रहे दाे सगे भाई काेकड़े (45 वर्ष) और पड़वा पर हमला कर मार डाला। दोनों भाइयों की मौत से घर में मातम पसर गया है। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम और पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माैके पर जशपुर डीएफआे जितेन्द्र उपाध्याय भी रहे। वहीं वन विभाग के द्वारा लगातार लाेगाें काे हाथीयाें से दूर रहने की सलाह दी जा रही है और आसपास के सभी गांवाें में मुनादी करवाया जा रहा है।
फिलहाल, जशपुर जिले में नाै हाथियों का दल मौजूद है, जिनमें से पांच हाथियों का दल पिछले कई दिनों से तपकरा वन परिक्षेत्र में डेरा जमाए हुए है। जबकि चार हाथियों का समूह कांसाबेल के आसपास विचरण कर रहा है। दोनों हाथियों के दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में घुसकर ग्रामीणों के घर तोड़ रहे हैं और फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
—–>>०>0<०<<—–
रिपोर्टर- गजाधर पैंकरा, जशपुर